लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। राज्यसरकार ने 11 आई एस अधिकारियों के तबादले किये है 2000 बैच के आई एस अधिकारी मनीष चौहान को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। ग्राम विकास आयुक्त पार्थ सारथी सेन शर्मा को सीईओ ग्रेटर नोएडा, अजय चौहान को आवास आयुक्त, डाक्टर रोशन जैकब को विशेष सचिव खनिज, देवेन्द्र सिंह कुशवहां को विशेष सचिव गोपनएसंजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्तिए आलोक यादव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर आैर आलोक टंडन को ग्रेटर नोएडा के पद से हटा दिया गया है। वह एमडी मैट्रोरेल स्थानिक आयुक्त एवं अध्यक्ष व सीईओ नोएडा बने रहेंगे।
16th June, 2018