इस बार होने वाले कुंभ मेला अत्याधुकीन साधनो से लैस होगा । जनवरी 2019 से लगने वाले कुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं के लिए मेला जोन में जगह-जगह मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। साथ ही फाईफाइ सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मेला प्रशासन कुंभ मेले की तैयारियों के लिए जोरशोर से जुटा है। यह पहली बार है जब कुंभ में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने साथी-सहयोगियों को फोन कर अपनी लोकेशन बता देंगे।
मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने, वाईफाई की सुविधा देने के लिए मेला प्रशासन की कई सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से वार्ता चल रही है। कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी एयरटेल आगे आई है।
यह कंपनी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) स्थापित करने के लिए चयनित लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की सहयोगी है। कंपनी नेटवर्क मजबूत करने के लिए अस्थायी टॉवर लगाएगी, क्योंकि कमांड सेंटर के कैमरों के संचालन के लिए यह जरूरी है। एक कमांड सेंटर मेला प्राधिकरण कार्यालय में भी लगेगा।
12th July, 2018