लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। भारतीय जनता पार्टी में जाति एवं धर्म की राजनीति करते-करते मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गये है। आदमियों को जाति धर्म में बांटते-बांटते अब देवी-देवताओं को भी जाति एवं धर्म में बांटने लगे है। मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ ने हनुमान जी को दलित बताया। एक चुनावी सभा में योगी ने कहा हनुमान जी दलित थे। योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी ने हनुमान जी को जाट बताया है। इससे एक कदम आगे बढ़कर भाजपा के विधान परिषद सदस्य मुसलमान बुक्कल नवाब ने हनुमान जी मुसलमान बताया है। उनका तर्क है कि हनुमान जी का नाम मुसलमानों के नाम की तरह है। इसलिए हनुमान जी मुसलमान है। नवाब ने कहा मुसलमानों में रहमान, जीशान, कुर्बान, और रमजान नाम रखे जाते है। हनुमान जी का नाम भी मुसलमानों के नाम जैसा है। इसलिए हनुमान जी मुसलमान है। चैधरी लक्ष्मीनारायण ने हनुमान जी जाट बताते हुए अपना तर्क दिया कि जो दूसरे के फटे में पैर फसा दे वह जाट ही हो सकता है। इसलिए हनुमान जी जाट है।
21st December, 2018