नई दिल्ली, यूरिड न्यूज़। कांग्रेस और भाजपा से अलग अन्य क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज दिल्ली पहुंचे हैं। अगले तीन दिन तक वह दिल्ली में क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। राजधानी निवास के दौरान राव की सपा, बसपा सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थर्ड फ्रंट के गठन को लेकर केसीआर ने सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा रविवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात कर चुके हैं। राव ने कहा इस मुलाकात के परिणामों को लेकर वह खासे उत्साहित हैं।
टीआरएस के दिल्ली कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को राव दिल्ली आ गए थे, 25 दिसंबर को पूरा दिन केसीआर ने अपने घर पर लगातार बैठकें करके गुजारा। बुधवार को उनकी मुलाकात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती से हो सकती है। मंगलवार को पूरी दिन राव की अखिलेश और मायावती से मुलाकात को लेकर अटकलें लगती रहीं। लेकिन देर शाम तक मुलाकात नहीं हो सकी।
26th December, 2018