समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग ने बुधवार को आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स चाोरी की जांच के आरोप में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ ठिकानों में की जा रही है. इस बीच गोल्ड वैल्यूएशन के लिए सुनार भी बुलाए गए हैं.
आजम खान के आवास, उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर, हमसफर रिजॉर्ट पर तथा चमरोआ से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान के बेहद करीबी नसीर अहमद खान के आवास पर उनके फार्म हाउस पर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के आवास पर, आज इनकम टैक्स की टीम ने सुबह 7:00 बजे एक साथ रेड की हैं. हालांकि, अभी टीम की कार्रवाई जारी है, टीम आजम खान के आवास के अंदर ही मौजूद है, बाहर एसएसबी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. एसएसबी सुरक्षा कर्मियों में महिला सुरक्षा कर्मी भी हैं, जो आजम खान के आवास के अंदर है. अभी-अभी लखनऊ से दो सुनार आए हैं, जिन्हें गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया गया है. लखनऊ से आए गोल्ड के स्पेशलिस्ट कन्हैया लाल से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि अन्दर इनकम टैक्स की टीम है और हमें गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है. हमें सिर्फ गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है, मैं सुनार हूं और मुझे लखनऊ से बुलाया है.
आजम खान पर इसके अलावा भी कई मामले चल रहे हैं. उन पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा में हेट स्पीच देने का आरोप लगा था. रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने उन्हें दो साल की सुनाई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आजम खान की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.
13th September, 2023