यूरीड मीडिया- लोकसभा चुनाव का चौथा चरण संपन्न हो चुका है। अब पांचवे चरण के लिए घमासान मचा हुआ है। आज यानी बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा द्वारा INDIA गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर अखिलेश यादव ने कहा बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर अपना वोट खराब न करें।
अपना वोट खराब न करें
अखिलेश यादव ने कहा, “मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं वे अपना वोट खराब न करें। INDIA गठबंधन की मदद करें जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके।”
BJP का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा-अखिलेश
प्रेसवार्ता के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई लेकिन उसके बाद से 4 चरणों में हम देख रहे हैं कि लगातार नीचे(भाजपा) गिर रही है। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है। जनता जिन सवालों (बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई) पर मतदान कर रही है उसका जवाब भाजपा के पास नहीं है…”
15th May, 2024