प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ना तो अपने नाम कोई घर है, ना ही कोई कार और 15 साल में पीएम मोदी ने कोई ज्वेलरी नहीं खरीदा है। यह जानकारी वाराणसी में 14 मई को लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए पीएम मोदी के द्वारा दिए गए हलफनामे से मिली है। पीएम मोदी के द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 52 हजार 920 रुपए कैश है।
पीएम मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति है और विगत 5 सालो में यह संपत्ति में 87 लाख रुपए का इज़ाफा हुए है। निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में पीएम मोदी ने अपने पास न कोई हथियार और ना ही किसी बैंक से लोन होने की बात लिखा है। वही उन्होंने अपनी पत्नी के नाम जशोदाबेन लिखा,लेकिन उनकी संपत्ति का विवरण पीएम मोदी के पास नही है। वही पीएम ने अपने शिक्षा मास्टर ऑफ आर्ट गुजरात विश्वविद्यालय से हुआ है।
पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की संपत्ति में 1.37 करोड़ रुपए का हुआ इज़ाफा
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले 10 सालो में पीएम मोदी के संपत्ति में 1.37 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। विगत 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास 1.65 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। जबकि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल 2.15 करोड़ की संपत्ति थी।
वही इस बार 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के हलफनामे में पीएम ने अपने पास 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की बात लिखा है। पीएम मोदी ने अपने पास 4 सोने की अंगूठी होने का विवरण दिया है, जो वर्ष 2019 के हलफनामे में भी इतना ही था। पीएम मोदी ने अपने कमाई के बारे में हलफनामे में बताया कि उनकी कमाई सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंक से मिलने वाला इंट्रेस्ट के अलावा कोई अन्य जरिया नहीं है।