यूरीड मीडिया- लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का नारा दिया है. सरकार बनते ही कैबिनेट 100 के एजेंडे को अंतिम रूप देने में जुट गया है. बता दें, इस बार गठबंधन की सरकार है, इसलिए आर्थिक तौर पर बड़े फैसले लेने से पहले सरकार को सहयोगियों से बातचीत करनी होगी.
दरअसल, अब तक सरकार को विनिवेश के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन अब मोदी सरकार अपने एजेंडे के तहत पहले 100 दिनों के अंदर कुछ बड़ा कदम उठा सकती है. इन 100 दिनों में क्या होगा, इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. खबरों की मानें तो आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) की हिस्सेदारी बेचने पर सरकार काम कर सकती है.
विनिवेश पर सरकार का फोकस
सरकार शुरुआत के 100 दिनों में विनिवेश पर भी जोर दे सकती है, इस सूची में शीर्ष पर आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और शिपिंग कॉरपोरेशन (SCI) हैं. चुनावी साल होने की वजह से फिलहाल सरकार ने इस काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लेकिन अब एक बार सरकार अपने फैसले को अंजाम दे सकती है. बता दें, मौजूदा वक्त में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) में सरकार की हिस्सेदारी 63.75 फीसदी है.
इसके अलावा आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की विनिवेश प्रक्रिया जो काफी लंबे समय से सुस्त पड़ी है, उसमें तेजी आ सकती है. फिलहाल आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में सरकार की 49.29 फीसदी हिस्सेदारी है और 45.48 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी (LIC) की है. सरकार IDBI बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने को तैयार है.
विनिवेश के लिए कंपनियों की लंबी लिस्ट
मालूम हो कि CONCOR के अंतर्गत भारत सरकार की लगभग 54.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया के तहत 30.8 प्रतिशत हिस्से की बिक्री का निर्णय लिया गया है. साथ ही रणनीतिक खरीददार को प्रबंधकीय नियंत्रण भी दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार की लिस्ट में NMDC स्टील लि., BEML और एचएलएल लाइफकेयर सहित कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE) की रणनीतिक बिक्री शामिल है.
हालांकि साल 2022 में एअर इंडिया (Air India) और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) का सफलतापूर्वक निजीकरण करने के बावजूद, सरकार आगे सीपीएसई विनिवेश हासिल करने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
शेयर बाजार में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. सोमवार 10 जून को शेयर 245 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था, पिछले एक महीने में ये शेयर करीब 19 फीसदी चढ़ा है. वहीं एक साल में इसके शेयर में 134 फीसदी का उछाल आया है.
वहीं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का शेयर 10 जून को 2 फीसदी चढ़कर 87.36 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक साल में ये शेयर करीब 62 फीसदी चढ़ा है.
11th June, 2024