यूरीड मीडिया- उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर भाजपा जीत मिली हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी बहुमत से जीत मिली हैं..बीजेपी के संजीव शर्मा को 96550 मत मिले हैं.. वही सपा प्रत्याशी को 27174 वोट,BSP को 10729 वोट मिले हैं. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 मतों से जीते हैं.
इससे पहले कानपुर की सीसामऊ और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर परिणाम आ चुके हैं। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा को जीत मिल चुकी हैं. जहां नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को हराया हैं. नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से BJP के सुरेश अवस्थी को मात दी हैं.
वही मुरादाबाद की कुंदरकी में भाजपा को जीत मिली हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को भारी बहुमत से जीत मिली हैं.. 91 हजार से अधिक वोटों से रामवीर सिंह ठाकुर जीते हैं..
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज होगा. साथ ही बीतते वक्त के साथ एक -एक सीट के नतीजे भी साफ होते हुए नजर आ रहे हैं..
23rd November, 2024