लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। राहुल ने कहा कि बेरोजगारी समस्या का समाधान न तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार कर पाई, और न ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA की सरकार।
राहुल ने कहा- मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना। वह पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। हमने ये किया, हमने ये किया हमने वो किया। मैं संसद में बैठकर उन्हें सुन रहा था, मैं सिर्फ उसके खिलाफ जो उन्होंने बोला। आज मैं वो बताऊंगा, कि उनका क्या संबोधन हो सकता था।
राहुल ने कहा- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। इसलिए जो कुछ होना चाहिए उनके लिए होना चाहिए। केंद्र सरकार मेक इन इंडिया लेकर आई, ये अच्छा आइडिया है, लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ।
राहुल गांधी बोले- मैं बताऊंगा संबोधन कैसा हो सकता था
राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर बहस की शुरुआत की। उन्होंने कहा- मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना। वे पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। हमने ये किया, हमने ये किया हमने वो किया। मैं संसद में बैठकर उन्हें सुन रहा था, मैं सिर्फ उसके खिलाफ जो उन्होंने बोला। आज मैं वो बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था।
राहुल का दावा- मेक इन इंडिया का आइडिया फेल हुआ
राहुल ने कहा- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। इसलिए जो कुछ होना चाहिए उनके लिए होना चाहिए। मेक इन इंडिया प्रोडक्ट लेकर आए, ये अच्छा आइडिया है। लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ।
राहुल ने कहा- देश को कंजम्प्शन और प्रोडक्शन पर फोकस करना चाहिए
पिछले 60 सालों में सबसे कम इंफ्रास्टक्चर हुआ। तो इस सवाल का जवाब क्या है, युवाओं को क्या बताएंगे। कोई भी देश दो चीजों पर चलता है कंजम्प्शन और प्रोडक्शन। 1990 से सभी सरकारों ने कंज्प्शन पर अच्छा काम किया। रिलायंस, अडाणी, टाटा, महिंद्रा सभी तेजी से बढ़े लेकिन ओवरऑल देश का विकास नहीं हुआ। मैं इस देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश में रिवोल्यूशन आने वाला है। हम पेट्रोल से इलेक्ट्रिक मोटर पर जा रहे हैं। वॉरफेयर, मेडिकल ट्रीटमेंट, एजुकेशन सभी में बदलाव आ रहा है।
भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा
हम एक देश के रूप में उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे और इसे चीनियों को सौंप दिया। हम चाइनीज फोन चलाते हैं, बांग्लादेशी शर्ट पहनते हैं इसका सारा पैसा चीन में जाता है। इसलिए मुझे राष्ट्रपति के भाषण में यह लगा कि भारत को कंज्प्शन पर फोकस करना चाहिए।
भारत को पूरी तरह उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना होगा, भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है।
राहुल गांधी का दावा- चीन हमसे हर मुकाबले 10 साल आगे
राहुल ने कहा- हम जब कंप्यूटर लाए तो हमारी हंसी उड़ाई गई। वाजपेयी जी विरोध करते थे, भले मैं उनका सम्मान करता हूं। इस देश के युवाओं को बदलाव के बारे में सोचना चाहिए। ड्रोन क्या है जो बैटरी से चलता है, उसमें कैमरा लगा है। ऐसा ही इलेक्ट्रिक कार को देखें ये इलेक्ट्रिक मोटर है जिसमें बैटरी लगी है।
इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और एआई ये आज की चार बुनियादी चीजें हैं।
गूगल, फेसबुक सभी कंपनियां डेटा पर काम कर रही है। भारत के पास न तो प्रोडक्शन डेटा न कंजप्शन डेटा है। ये वो चीज है जो युवाओं को पसंद आएगी ताकि रिवोल्यूशन लाया जा सके।
हमारा फोकस किस पर होना चाहिए। चीन भारत से 10 साल आगे है। वह टेक्नोलॉजी में आगे है।
चीनी सेना ने घुसपैठ की, पीएम इनकार करते रहे
राहुल ने कहा- दूसरा हिस्सा बैंकिंग सिस्टम का है। ये सिस्टम ऐसा होना चाहिए जो आम आदमी तक पहुंच सके। हम डिफेंस के बारे में बात करते हैं, चीन घुसपैठ करके बैठा है लेकिन पीएम इससे इनकार करते हैं जबकि सेना यही मानती है। पीएम चीनी घुसपैठ से इनकार कर सकते हैं जबकि सेना प्रमुख कहते हैं उनकी सेना हमारे क्षेत्र में है। चीन के पास ऐसा सिस्टम है जो बहुत बड़ा है उसके दम पर चीनी सेना हमारी सरहद के अंदर घुसी है।
राहुल ने अपना पक्ष साबित करते हुए कहा- इसलिए मैं कहता हूं कि मेक इन इंडिया पूरी तरह से फेल है क्योंकि हम अपनी रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। हम चाइनीज से सामना नहीं कर पा रहे। क्योंकि चाइनीज मोटर, चाइनीज बैटरी और चाइनीज ऑप्टिक का कब्जा है हम उसे खरीद रहे हैं।
राहुल ने कहा- हम रक्षा के बारे में बात करते हैं। आज हमारे सामने चीन है। प्रधानमंत्री इससे इनकार दिया और आर्मी उनसे सहमत नहीं थी। मुद्दा था कि हमारी सीमा में चीन घर बना रहा है। पता नहीं क्या वजह है कि हमारे आर्मी चीफ उनसे बातचीत कर रहे हैं। और हमारे चीफ ऑफ डिफेंस कह रहे हैं कि चीन ने घुसपैठ कर ली है। लोग सोचते हैं कि युद्ध सेना और हथियारों से होती है। सच यह है कि चीन के पास ज्यादा बड़ा इंडस्ट्रियल सेटअप है। मेक इन इंडिया फेल हो गया, इंडिया ने प्रोडक्शन करना छोड़ दिया यही वजह है कि चीन घुसपैठ कर रहा है।
लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है और सेना ने प्रधानमंत्री के इस दावे का खंडन किया है कि चीन हमारे 4000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है।
राहुल गांधी के इस दावे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आप जो बोल रहे हैं, उसका सबूत आपको सदन में पेश करना होगा।"
बजट से पहले हुई हलवा सेरेमनी पर बोले राहुल- इस बार फोटो ही गायब कर दी
पिछले बजट में हलवा बांटने वाली फोटो थी, इस बार वह भी नहीं दिखाई। इस बार हलवा खाया लेकिन दिखाया नहीं। तेलंगना में 19 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े हैं। देश में ओबीसी की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है। वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं। खिलाया किसे पता नहीं। इनके बारे में नहीं सोचा।
भाजपा में ओबीसी सांसद हैं, दलित हैं, आदिवासी भी हैं। याद रखिए, आप 50% से ज्यादा हैं पॉपुलेशन में और आपके पास कोई पावर नहीं हैं।हमने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण कराया है। हमने पाया कि राज्य की लगभग 90 प्रतिशत आबादी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की है। इस देश में कोई भी सबसे बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है।
राहुल बोले- देश की तरक्की में मददगार होगा AI
राहुल गांधी बोले- चार टेक्नोलॉजी गतिशीलता में बदलाव ला रही हैं - इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स, AI का इस्तेमाल। एआई अपने आप में अर्थहीन है क्योंकि यह डेटा पर काम करता है। प्रोडक्शन सिस्टम से निकलने वाला हर एक डेटा चीन के स्वामित्व में है। हम भी कास्ट सेंसस में AI की मदद से क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। सोशल वेलफेयर में इसका इस्तेमाल हो सकता है। एक तरफ दलित, ओबीसी और आदिवासी संस्थानों और सत्ता में पार्टिसिपेट करें और दूसरी तरफ आधुनिक चीजों में पार्टिसिपेट करके चीन को हराएं।
राहुल ने कहा- वोटों को सुरक्षित किए बिना संविधान की रक्षा नहीं कर सकते
हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा-संविधान को वोट से समर्थन मिलता है। भारतीय लोगों के वोट के बिना ये संविधान कुछ नहीं है। महाराष्ट्र इलेक्शन के बारे में बोलूंगा। लोकसभा चुनाव के वक्त इंडिया अलायंस जीती, विधानसभा के वक्त हिमाचल प्रदेश का वोटिंग रोल, महाराष्ट्र के वोटर रोल में जोड़ा गया। लोकसभा और विधानसभा में हिमाचल की टोटल वोटिंग जोड़ दी गई।
जितने 5 साल में जोड़े जाते हैं, उतने 5 महीने में जोड़ दिए गए। शिरडी में एक बिल्डिंग में 7 हजार नए वोटर एक बिल्डिंग में एड कर दिए गए। चुनाव आयोग को कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) को महाराष्ट्र चुनावों के आंकड़े देने होंगे, ताकि हम देख सकें कि मतदाता कहां जुड़े हैं।
राहुल ने कहा- मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं सिर्फ यह कह रहा हूं कि इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ है। हिमाचल प्रदेश जितने बड़े वोटर्स लोकसभा के बाद जादू से आए कैसे। इलेक्शन कमीशन से हम कह रहे हैं कि हमें लोकसभा की वोटर लिस्ट इलेक्ट्रॉनिकली दीजिए। दिलचस्प बात है कि नए वोटर्स उन्हीं विधानसभाओं में ज्यादा हैं, जहां भाजपा जीती है।
चुनाव से पहले BJP ने कहा था- 400 पार में संविधान बदल देंगे, खुशी हुई पीएम को झुकना पड़ा
राहुल ने भारतीय चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा- इलेक्शन कमिश्नर को चुना गया है। चीफ जस्टिस को उस कमेटी से हटा दिया, जिसमें पीएम और लीडर ऑफ अपोजिशन थे। मुझे मीटिंग में जाना था एक तरफ शाह और मोदीजी थे और एक तरफ में। क्या करता वहां जाकर। इसे एक सोची समझी साजिश किया जाएगा।
इस संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष प्रार्थना करता है कि महाराष्ट्र चुनाव का आंकड़ा, लोकसभा और विधानसभा की वोटर लिस्ट दे दीजिए। मैं कह रहा हूं कि इलेक्शन कमीशन नहीं देगा।
चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि 400 पार और संविधान बदल देंगे। यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री को संविधान के सामने झुकना पड़ा।संविधान हमेशा भारत पर राज करेगा
राहुल की अपील- समाज में हिंसा, घृणा की जगह नहीं होनी चाहिए, इससे देश नष्ट हो जाएगा
भाषण के आखिर में राहुल ने कहा- पिछले सत्र में मैंने शिवजी की पिक्चर दिखाई थी। एक कारण था, वह हमें बताती है कि फोकस रखो, भटको मत। काम पर ध्यान दो। शिवजी की फिलॉसफी है कि जो कहना हो वो कहो और जो करना चाहते हो उसे करो। आप सरदार पटेल की बात करते हैं, अंबेडकर की बात करते हैं। उनके मूल्यों को आपने नष्ट कर दिया। आपने बुद्ध के सामने सिर झुकाया, लेकिन उनके मूल्यों को ठुकरा दिया। आप जो हो, वही रहो। लेकिन हिंसा, घृणा की जगह नहीं होनी चाहिए, इससे देश नष्ट हो जाएगा।
3rd February, 2025