यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
वॉट्सऐप यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सऐप के लिए तो आप फोन में डाटा पैक भी डलवाते होंगे। लेकिन सोचिए कि अगर आपका वॉट्सऐप बिना डाटा पैक के चले तो कैसा रहेगा। जी हां तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी ने ये भी पॉसिबल कर दिया है। आज कल बाजार में एक ऐसा सिम मिल रहा है जिससे आप बिना डाटा पैक के वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका नाम चैटसिम रखा गया है, ये अपनी तरह का पहला सिम कार्ड है। केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं।
चैटसिम के फायदें:-
- केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं।
- चैट सिम को यूजर्स अपने हिसाब से माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इंडियन यूजर्स को इसके लिए 950 रुपए सालाना चुकाने होंगे।
- अगर आप फ्री में मैसेज और इमोजीस की सर्विस भी चाहते हैं तो 950 रुपए और देने होंगे।
- इसके अलावा मल्टीमीडिया रिचार्ज भी 950 रुपए का है और शिपिंग 557 रुपए का है।
- कुल मिलाकर आपको 3407 रुपए भरने होंगे,यूजर्स चैटसिम की मदद से दुनिया भर में कहीं भी अपने चाहने वालों से जुड़े रह सकते हैं।
- ये सिम खरीदने के लिए कस्टमर्स को चैटसिम की वेबसाइट www.chatsim.com पर विजिट करना होगा।
- इसके अलावा आप ये सिम अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
क्लिक करे-- रियो ओलिम्पिक : चीन की डाइवर को मेडल से भी बड़ा इनाम मिला, जानें क्या मिला इनाम ?
यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
वॉट्सऐप यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सऐप के लिए तो आप फोन में डाटा पैक भी डलवाते होंगे। लेकिन सोचिए कि अगर आपका वॉट्सऐप बिना डाटा पैक के चले तो कैसा रहेगा। जी हां तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी ने ये भी पॉसिबल कर दिया है। आज कल बाजार में एक ऐसा सिम मिल रहा है जिससे आप बिना डाटा पैक के वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका नाम चैटसिम रखा गया है, ये अपनी तरह का पहला सिम कार्ड है। केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं।
:-
वॉट्सऐप यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सऐप के लिए तो आप फोन में डाटा पैक भी डलवाते होंगे। लेकिन सोचिए कि अगर आपका वॉट्सऐप बिना डाटा पैक के चले तो कैसा रहेगा। जी हां तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी ने ये भी पॉसिबल कर दिया है। आज कल बाजार में एक ऐसा सिम मिल रहा है जिससे आप बिना डाटा पैक के वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका नाम चैटसिम रखा गया है, ये अपनी तरह का पहला सिम कार्ड है। केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं।
चैटसिम के फायदें:-
- केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं।
- चैट सिम को यूजर्स अपने हिसाब से माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इंडियन यूजर्स को इसके लिए 950 रुपए सालाना चुकाने होंगे।
- अगर आप फ्री में मैसेज और इमोजीस की सर्विस भी चाहते हैं तो 950 रुपए और देने होंगे।
- इसके अलावा मल्टीमीडिया रिचार्ज भी 950 रुपए का है और शिपिंग 557 रुपए का है।
- कुल मिलाकर आपको 3407 रुपए भरने होंगे,यूजर्स चैटसिम की मदद से दुनिया भर में कहीं भी अपने चाहने वालों से जुड़े रह सकते हैं।
- ये सिम खरीदने के लिए कस्टमर्स को चैटसिम की वेबसाइट www.chatsim.com पर विजिट करना होगा।
- इसके अलावा आप ये सिम अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
क्लिक करे-- रियो ओलिम्पिक : चीन की डाइवर को मेडल से भी बड़ा इनाम मिला, जानें क्या मिला इनाम ?
16th August, 2016