ब्रेकिंग न्यूज़

बडों की हवा निकालने की तैयारी में छोटे दल  !

4 of 4
बडों की हवा निकालने की तैयारी में छोटे दल  !

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

यूपी पर नजर:-

इस तरह यूपी में बडे दलों को शिकस्त देने के लिए यूपी में बनने वाले महागठबंधन की अगुवाई रालोद करने जा रहा है। लेकिन चेहरा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम नितीश कुमार का ही रहेगा। इसमें शामिल होने के लिए बसपा छोड चुके पूर्व मंत्री आर के चैधरी की पार्टी बीएस-4 ने सहमति दे दी है। इस गठबंधन में अन्य दलों को भी जोडने की तैयारी है। इसमें पीस पार्टी, कौमी एकता दल, अपना दल कृष्णा गुट , मुस्लिम मंच सहित दलों से वार्ता जारी है। इस वार्ता को अंजाम तक पंहुचाने के लिए चार अक्टूबर के बाद प्रयास तेज होंगे। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया ने बताया कि राजद ने यहां पर चुनाव लडने से मना कर दिया है। लेकिन हमारे साथ करीब दर्जन भर दल  गठबंधन करने को तैयार है। इस समय तो सभी दल संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि सीटों का बटवारे में कोई पेंच नहीं होगा सब लोग बैठकर इसे हल कर देंगे।