ब्रेकिंग न्यूज़

यदुबंश की एकता के साथ फाइटर आगाज...

3 of 3
यदुबंश की एकता के साथ फाइटर आगाज...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

मुलायम का शान्ति संदेश--

पिछले कई वर्षो से पिता की लगातार आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सोमवार को पिता का न केवल आर्शिवाद मिला बल्कि विधानसभा चुनाव में जाने से पहले आर्शिवाद आैर सहयोग भी। अखिलेश को प्रदेश की बागडोर सौंपने के बाद भी मुलायम सिंह यादव समय-समय पर सार्वजनिक मंचों से आलोचना करते आ रहे थे। मुलायम के इस आलोचनात्मक रूख से जनता में नकरात्मक संदेश जा रहा था। यही मामला परिवार में विवाद की पराकाष्ठा तक पहुंच गया था। मुलायम का सोमवार का रूख काफी सधा आैर सकरात्मक था। पूरे भाषण के दौरान मुलायम मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश की प्रशंसा में लगे रहे। अखिलेश से लेकर किसी भी परिवारी जन तथा सरकार के खिलाफ मुलायम के भाव प्रशंसा के ही रहे। मुलायम ने सरकार की प्रशंसा कर आैर अखिलेश के विकास कार्यो सराहना कर विधानसभा चुनाव प्रचार का भी एक तरह से आगाज कर दिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास मुलायम सिंह यादव ने किया था आैर तब मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश पर तंज कसा कि केवल शिलान्यास ही करावोगे कि उद्घाटन भी होगा। उसी समय अखिलेश ने कम समय में हाईवे का निर्माण कर पिता के ही हाथों उद्घाटन कराने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री बेटे ने पिता के जन्म दिन पर इस हाईवे का पिता सांसद से उद्घाटन कराकर सबसे बड़ा आर्शिवाद हासिल कर लिया। यही वजह रही कि पिता को अपने बेटे के विकास कार्यो पर आज गर्व करने का सहारा मिल गया।