और क्या कहा बसपा नेता ने...
मैंने पार्टी छोड़ते वक्त भी बसपा की नही की थी बुराई. मैंने उस वक्त भी ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. मैं बीएसपी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाता था. मन्नान ने कहा कि नसीमुद्दीन के जाने से पार्टी मजबूत होगी. अब तमाम अच्छे लोग रोजाना बीएसपी से जुड़ेंगे. बीएसपी आने वाले दिनों में मजबूती से खड़ी होगी.
आपको बता दें अब्दुल मन्नान और अब्दुल हन्नान को पिछले साल ही अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा से निकाल दिया गया था।