यू0पी0 महोत्सव 2016
यू0पी0 महोत्सव की दसवीं सांस्कृतिक संध्या में अवधी-भोजपुरी लोकगीतों के साथ लोकनृत्य की मोहक छटा बिखरी
लखनऊ- पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज निषातगंज के प्रांगण मे चल रहे यू़0पी0महोत्सव 2016 की दसवीं सांस्कृतिक संध्या में आषा रावत के अवधी, एस.पी.चैहान के भोजपुरी गीतों व मिनी श्रीवास्तव के नृत्य ने दर्षकों का मन मोहा ।
संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ आषा रावत सहित विनिता त्रिपाठी,साधना और रूपाली ने अपनी खनकती हुई आवाज में गणेष वंदना-हे गजानन से कर श्रोताओं को भगवान गणेष जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की। इसी क्रम में आषा रावत सहित विनिता त्रिपाठी,साधना और रूपाली ने अपनी सुमधुर आवाज में को देवी गीत-मइया मोरे अंगना में, मेला गीत-सजना का मेला पठइबे, अवधी कजरी-अरे रामा बेला फूले, नकटा- अंगना मा खोई हमार बिंदिया, दादरा-मोरो जियरा, बुन्देली गीत-मैके न जाऊं, लहरिया-ष्याम मोरी रोके डगरिया और नकटा-अभी तो हमरी बाली उमरिया सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के पष्चात एस.पी.चैहान ने भोजपुरी गीत दिनवा में सूरज उगे रतिया के चांद सोना के चिरैया, लड़ के कोई पार न पाए, मै जान गई बालम तोरी चतुराई, पर्यावरण को बचाना सुखी अपना जीवन बिताना को सुनाकर को सुनाकर श्रोताओं को रोमांचित किया। इसी क्रम में संतोष कुमार ने दुष्मन मिले सवेरे मतलबी यार न मिले गीत को सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा।
हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस पेषकष के पष्चात रष्मि रेख चैहान,अंजलि वर्मा प्रियांषी यादव,तनिष्क सिंह और हर्षा सिंह ने घूमर नृत्यकी मोहक छटा बिखेरी। इसी क्रम में तनुश्री सेवारमानी ने राधा कैसे न जले गीत पर मोहक नृत्य किया। इसके अलवा श्रेया माथुर व सृष्टि माथुर ने दिल्ली वाली गल्र फ्रेण्ड गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया। यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर मुद्रा डास एकेडमी के बच्चों ने एकल और समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी,जिसमें एकेडमी की कोरियोग्राफर मिनी श्रीवास्तव ने अपने संस्थान के बच्चों के साथ खुद भी प्रस्तुति दी।मिनी श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव, रेया माािुर, अेषिका रावत, तनुश्री, फरीना फातिमा, आषी अग्रवाल, सृष्टि माथुर, श्रेया माथुर, अंषिका रावत, लावण्या कुमार ने जहां अपनी प्रस्तुति दी, वहीं बच्चों की मम्मी गीता रावत ने भी अपने नृत्य के जलवे बिखेरे।
यूपी महोत्सव में आज विेभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया भी किया गया, जिसमें जूनियर गायन वर्ग में सचेतन चैहान,सुयष सिंह, सीनियर वर्ग में स्तुति पाण्डेय, मोहम्मद आमिर,वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरती जायसवाल,दुर्गेष साहनी, नृत्य जूनियर वर्ग में संषिका आनन्द,तनुश्री,नृत्य सीनियर वर्ग में रिंकू रावत,लिलीमा श्रीवास्तव,वादन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आर्यमान षर्मा,षिवांष चन्द्रा, बेबी षो प्रतियोगिता में रिम्मी अवस्थी, रिमा सिद्दीकी, साईकिल रेस प्रतियोगिता में अमर सिंह, कला प्रतियोगिता पार्थ सारथी यादव को प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राजू बाबा ने किया।
3rd January, 2016