गोंडा-सेवानिवृति शिक्षकों का सम्मान समारोह ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार गोंडा पर सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता बद्री प्रसाद तिवारी राज्य पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक व सञ्चालन अफसर हसन मंडलीय वरिष्ट उपाध्यक्ष ने किया। मुख्य अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा डॉ0 फ़तेह बहादुर सिंह ने शिक्षको को समाज का दर्पण कहा उनहोंने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माता है।
विशिष्ट अतिथि AAO SSA डॉ0 रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वह अपने अनुभव सदैव देता रहता है। विशेष अतिथि beo पंनरीकृपाल यज्ञ नरायन वर्मा ने कहा कि जब कोई शिक्षक रिटायर होता है तो उसके कनिष्ट की ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ जाती हैं। विशेष अतिथि beo झंझरी ने शिक्षको को प्रकाश बताया जो समुदाय के अंधेरो को समाप्त करता है। अतिथि DC समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा में गुणवतता उत्पन्न करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक प्रमुख भवानी भीख शुक्ल व ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रिटायर्ड शिक्षको को सम्मान पत्र राम चरित्र मानस सम्मान पत्र शाल घडी व कलम देकर सम्मानित किया। उपस्थित ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी वअध्यापकों व अभिभावकों ने अफसर हसन द्वारा शेर व शायरी से किये गए संचालन की जमकर सराहना की। सम्मान समारोह में अशोक पांडेय रवि तिवारी नन्द कुमार त्रिपाठी सुशील कुमार कामेश्वरी मिश्र मोहम्मद सऊद आशुतोष ...
6th January, 2016