चुनावी रंजिश
राय बरेली -उत्तर प्रदेष में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है चुनाव में षिकस्त खाये नेता अब जीते हुए प्रधान व उनके परिजनों पर हमला कर अपनी खीझ मिटा रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरफ्ता गांव का है जहां विजयी प्रधान पर हारे प्रधान पद प्रत्यासी ने अपने समर्थको के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उन्हे जान से मारने की नीयत से घायल कर दिया। यही नहीं अपने को बचाने के लिए खुद ही अपनी झोपडी को आग के हवाले कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे इन लोगो को देखकर दहसत का वह मंजर खुद ही दिखाई पडता है दरअसल रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरफ्ता गांव में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अनिरूद्व सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्ण गोपाल मौर्य से 5 वोटो से विजयी हुए थे यही नहीं अनिरूद्व सिंह पीछली तीन पंचवर्षीय से गांव का प्रधान है और इस बार भी वह विजयी हुआ। प्रधान के प्रतिद्वंद्वी कृष्ण गोपाल मौर्य को अपनी हार बर्दास्त नहीं हुई और वह पिछले कई दिनो से विजयी प्रधान व उनके परिजनो पर हमला करने की योजना बना रहा था पर रविवार को अनिरूद्व प्रधान का बेटा रायबरेली शहर से वापस लौट ही रहा था कि गांव के पास ही रास्ते में घात लगाये हारे हुए प्रत्याषी ने अपने समर्थको के साथ उस पर हमला बोल दिया यही नहीं घायल पीडित युवक ने अपने परिजनो को फोनसे सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनो व प्रतिद्वंद्वी में बहस हुई फिर क्या प्रतिद्वंद्वी कृष्ण गोपाल मौर्य ने अपने साथियो के साथ लाठी डंडो से लैस उन पर भी हमला बोल दिया जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये यही नहीं आरोपी प्रतिद्वं,द्वी ने अपने बचाव मे खुद ही अपनी झोपडी को आंग के हवाले कर फरार हो गया।
वही इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो चुनावी रंजिष को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है इस मारपीट में वर्तमान प्रधान व उनके परिजन घायल हो गये है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
11th January, 2016