पीडि़त पर ही फिरौती भुगतान के लिए दबाव बनाना शर्मनाक - हरिष्चन्द्र श्रीवास्तव
लखनऊ _भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पुलिस द्वारा फिरौती देने के लिए दबाव बनाने पर बड़ा सवाल खड़ा किया। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन व दिन पटरी से उतरती जा रही है। प्रदेश सरकार के मुखिया की सारी नशीहते पुलिस की कार्यशैली पर बेअसर साबित हुई। नए पुलिस प्रमुख आदर्श पुलिशिंग के लिए जिलों में पत्र भेज रहे है दूसरी तरफ आम जनता की सहूलियत के लिए 100 नवम्बर सेवा जनता की मुसीबत में काम नहीं आती लखीमपुर में एस0ओ0, सी0ओ0 तथा एस0पी0 पीडि़त व्यक्तियों का फोन ही नहीं उठाते। उल्टा पीडि़त व्यक्ति पर ही फिरौती भुगतान के लिए दबाव बनाती है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अपहर्ताओं की तलाश के बजाय यदि अपहर्ताओं के मकसद के लिए काम करने लग जाये तो इससे अधिक शर्मनाक और क्या होगा ? हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सपा सरकार के ऐजेण्डे का हिस्सा नहीं है। लखीमपुर हो लखनऊ, बदायूं, आगरा हो यहा प्रदेश के अन्य भागों में निरंतर बढ़ रही अपहरण और हत्या की घटनाओं से प्रदेश की जनता भयग्रस्त है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 2012 में अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत मांगने वाली समाजवादी पार्टी सरकार ने जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार को भी जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ का फल भुगतान ही होगा।
20th January, 2016