गोण्डा-राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन कार्यशाला का सांसद गोण्डा व जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
पन्द्रह सौ करोड़ की लागत से ेदेश के 24 लाख युवा होगंे प्रशिक्षित, युवाओं को मिलेगा रोजगार
भारत युवाओं का देश है और आज के समय में गरीबी हमारे देश की सबसे गम्भीर समस्या है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के तहत देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगारों को रोजपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेगें। यह विचार गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया ने आईएलएफएस संस्थान में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन सम्बन्धी कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि घटती शिक्षा की गुणवत्ता के कारण आज युवा रोजगार से वंचित हो रहें हैं। यह एक चिन्ता का विषय है और इस गम्भीर समस्या को दूर किए बिना युवाओं को रोजगार मिल पाना आसान नहीं है। उन्होने सुझाव दिया कि इस योजना में महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, सौन्दर्य कार्य तथा पुरूषों के लिए कृषि से सम्बन्धित तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज भारत वर्ष में गरीबी और बरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन गई है जबकि भारत विश्व का सबसे युवा शक्ति वाला देश है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन योजना की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि इस योजना से गांवों के गरीबों व आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होगें और ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार प्राप्त कर सकेगें। उन्होने आईएलएफएस संस्थान का आहवान करते हुए कहा कि वे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लागू करें जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार से जुड़े और उनका जीवन स्तर भी सुधरे। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के तहत वर्ष 2016 तक पन्द्रह सौ करोड़ रूपए की लागत से चैबीस लाख शिक्षित युवकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले समय में सरकार इस योजना में तकनीकी सहित लगभग पांच सौ ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने जा रही जो कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मील का पत्थ्र साबित होगी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सत्येदव सिंह, पाजीटेक्निक के प्रधानाचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यशाला के दौरान पीडी वीरपाल, डीडीओ यशवन्त सिन्हा, पूर्व विधायक तुलसीदास राय चन्दानी, महेश तिवारी, एमएलके के पूर्व प्राचार्य ओ0पी0 मिश्रा, राजीव रस्तोगी, पल्टूराम, कौशल विकास मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप मिश्रा, आईएलएफएस संस्थान के सेन्टर हेड सन्तोष चैधरी, कौशल विकास मिशन के सहायक समन्वयक नवनीत निगम सहित प्रशिक्षु व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के0के0 श्रीवास्तव ने किया।
25th January, 2016