लखनऊ -सपनों को दिखा कर सत्ता में आई सरकार ने अब फिर से 2017 में लोगों को सपना दिखा कर सत्ता पाने का पासा फेंकना शुरू कर दिया है लोक लुभावन नारों और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और लैपटाप का सपना दिखा कर जहाँ सत्ता पूर्ण रूप से बहुमत में पाई और सत्ता पाते ही जब सपने को सच करने की बारी आई तो कई बार अपने ही फैसले को कई बार पलटा कन्या विद्या धन को लेकर सरकार अपने ही फैसले को पलटती नजर आई वहीँ लैपटाप जिसको लेकर युवा 2012 में काफी उत्साहित थे उस सपने को जब धरातल पर उतरने की बात आई तो उसे संशोधित कर दिया बेरोजगारी भत्ता की बाँट जोहते हुए युवाओं में आशा का संचार एक युवा मुख्यमंत्री की घोषणाओं से था वो अब कुंठा में बदल गया युवा अपने भविषय को लेकर सशंकित हो गया यही नहीं इलाहाबाद में युवाओं में कुंठा और सरकार के रवैये के कारण आंदोलन करना पड़ा आयोग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया सी एम ने उस समस्या को सुलझाने का कोई भी प्रयास नहीं किया यही नहीं उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज कर दिए गए किसानों की समस्या जस की तस बानी रही यहाँ भी सरकार ने किसान वर्ष घोषित कर वाहवाही लूटी किसानों की पथरायी आँखों में आशा बंधाई लेकिन हमेशा की तरह किसान बदहाल ही रहा और उसे अभी तक सुविधाओं का आभाव रहा सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को 2017 तक 22 से 24 घंटे बिजली देने का फिर से एक सपना दिखाया है लेकिन यह सपना क्या आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या फिर से इस सपने को कैश कर पायेगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा ।
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और प्रवक्ता के सी जैन ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में लोगों को आत्मनर्भर बनाने का सरकार का प्रयास है यही नहीं सोलर के क्षेत्र में बुंदेलखंड में काम हुआ है जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा 2017 के चुनाव तक लोगों को भरपूर बिजली मिलने लगेगी रही बात सपनो की है इस सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है ।
झूठी है सरकार,झूठे हैं वादे -कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ज़ीशान हैदर का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और जब 2017 का विधानसभा का चुनाव नजदीक है तब फिर से लोगों को सपना दिखा झूठ बोलकर सत्ता हथियाने की कोशिश की जा रही है अखिलेश सरकार भले ही किसानों की हितैषी बनने का दावा करती है लेकिन असलियत यह है कि बुंदेलखंड में लोग घास की रोटी खा रहे हैं और जहाँ बिजली की जरुरत सबसे जयादा ग्रामीण क्षेत्रों में होती है वहां बिजली बिलकुल नहीं मिल रही है गन्ने का मूल्य पिछले 4 साल में बिलकुल नहीं बढ़ा है सरकार झूठ बोल रही है अपने किसी भी वायदे पर खरी नहीं उतरी है ।
चुनावी स्टंट मात्र है सरकार का दावा-बी जे पी
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सपा की सरकार यही वादे कर के2012 में सत्ता में आई थी और 4 साल बीत जाने के बात जब अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पायी तो अब जब 2017 में विधानसभा के चुनाव नजदीक है तब वो यह चमत्कार कहाँ से कर पायेगी ।अखिलेश सरकार का लोगों को 22 से चौबीस घंटे बिजली देने का वादा मात्र चुनावी स्टंट है।
31st January, 2016