लखनऊ -सत्ता की चाटुकारिता करने में लगे थानाध्यक्षों को अमिताभ ठाकुर पर मनगढ़न्त आरोप लगाना भरी पड़ सकता है अपने आका को खुश करने में लगे और अपना नंबर बढ़ाने में लगे पुलिस वालों को कानून के दायरे में ही रहकर काम करने की सीख उन्ही के विभाग केआईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसओ गोमतीनगर अखिलेश चन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व एसओ विभूति खंड ओ पी तिवारी को शासन के दवाब में जानबूझ कर मनगढ़ंत आरोप लगाने के सम्बन्ध में नोटिस भेजा है.
श्री पाण्डेय को भेजे नोटिस में अमिताभ ने कहा है कि श्री पाण्डेय ने सीजेएम लखनऊ कोर्ट में दायर एक वाद में बिना किसी आधार के उनपर यह आरोप लगाया कि वे अपने विरुद्ध पंजीकृत अभियोग की विवेचना में सहयोग न करके विवेचना को प्रभावित करने के लिए लगातार न्यायालयों में याचिकाएं दायर कर रहे हैं.
इसी तरह श्री तिवारी की नोटिस में उन्होंने कहा कि श्री तिवारी ने सीजेएम लखनऊ कोर्ट में दायर एक दूसरे वाद में बिना आधार यह आरोप लगाया कि अमिताभ द्वारा आईपीएस पद का अनुचित लाभ लेते हुए आयकर अधिकारी, बोकारो सर्कल को प्रभावित कर सूचना भेजवाने में विलम्ब किया गया.
अतः उन्होंने दोनों अफसरों को 15 दिवस में इन आरोपों के विषय में स्थिति स्पष्ट करने और ऐसा नहीं होने पर अग्रिम विधिक और प्रशासनिक कार्यवाही करने की बात कही है.
1st February, 2016