मीडिया की समाज में सशक्त भूमिका-जिलाधिकारी
जनपद से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
गोंडा-लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की आज के परिवेश में भूमिका व महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है और मीडिया के माध्यम से गरीब, असहाय लोगों को न्याय भी मिल पा रहा है तथा मीडिया सरकार, शासन-प्रशासन के बीच सेतु का कार्य भी कर रहा है। इसलिए समाज में लोगों का मीडिया पर भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। यह विचार जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने जनपद से प्रकाशित होने जा रहे दैनिक समाचार पत्र अर्णव भारत के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने समाचार पत्र कार्यालय का दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यपार्णण कर उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों को सामान्य ज्ञान, सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी, उनके प्रचार-प्रसार तथा भ्रष्टाचार, शासन-प्रशासन को उनके दायित्वों आदि के निर्वहन में विशेष सहयोग प्राप्त होता है। उन्होने समाचार पत्र के सम्पादक सुशाील पाण्डेय को मीडिया के माध्यम से ईमानदारी व निष्ठा के साथ देश सेवा, करने की प्रेरणाव मंगल कामनाएं दीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एस0पी0 मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में मीडिया की भूमिका पर वृहद रूप से प्रकाश डाला । वरिष्ठ पत्रकार टी0पी0 सिंह ने कहा कि मीडिया की समाज में आज सशक्त भूमिका है और जनसमान्य मीडियो की ओर आशापूर्ण नजरों से देखता है, इसलिए हम सभी मीडिया के साथियों को हर व्यक्ति के हक, न्याय के लिए ईमानदारी से तत्पर रहना चाहिए।
उद्घाटन समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डा0 जी0सी0 श्रीवास्तव, बजरंग त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, पवन जायसवाल, नरेन्द्र लाल गुप्ता, राजकुमार सिंह, तुफैल खान, सुरेश मिश्र, आर0सी0 पाण्डेय, जे0पी0 सिंह, सनीस श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता सहित अन्य सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
1st February, 2016