गोंडा-गोंडा की प्रतिभा को नया आयाम देने और गोंडा की खूबियों को आमजनमानस में पहुचाकर आम लोगों को जागरूक बनाने और बच्चों में उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से गोंडा महोत्सव का आगाज किया गया जिससे महोत्सव में जिले की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका यह महोत्सव लगातार दूसरी बार मनाया जा रहा है ।
जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय के अथक प्रयासों के बदौलत जनपद में लगातार दूसरे वर्ष भी गोण्डा की सरजमीं पर पांच दिवसीय गोण्डा महोत्सव का आगाज सद्भावना रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुआ। सद्भावना रैली को गांधाीपार्क से सुबह 10.30 बजे प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह व जिलाधिकारी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। सद्भावना रैली रामलीला मैदान से पुरानी सब्जी मण्डी, चैक, पीपल तिराहा, गुड्डूमल चैराहा से इनकैन चैराहा व एलबीएस चैराहा होते हुए महोत्सव स्थल तक पहुंची।
स्कूली छात्र छात्राओं ने लिया संकल्प
रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। वहीं ब्रह्मा कुमारी प्रजापति संस्था द्वारा मद्य व तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हाथों में कुपोषण मिटाने का संकल्प लिखी तख्तियां व नारे लगाये जा रहे थे। विश्व शांति सेना द्वारा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धान्जलि देते हुए सुन्दर झांकी निकाली गई। राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र राष्ट्र गीतों की धुन में कदम ताल कर रहे थे।
मंत्री ने दिया "शांति "का सन्देश
शहीद
-ए-आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज(टामसन) के प्रांगण में प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर तथा विभिन्न रंग के सतरंगी गुब्बारे छोड़कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य पूूंजी है। इसलिए युवाओं को अपना भविष्य बेहतर करने के लिए मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए व महोत्सव की प्रतिभाओं से सबक लेकर उनका अनुशरण भी करना चाहिए। बेहतर प्रतिभाओं का अनुशरण करने से ही व्यक्ति का बुलंदियों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। डीएम की सराहना करते हुए कहा कि महोत्सव के आयोजन में जिलाधिकारी की महती भूमिका है। जिलाधिकारी के प्रयासों की दौलत जनपद में लगातार दूसरे वर्ष भी गोण्डा महोत्सव होने जा रहा है। उन्होने कहा कि गोण्डा के जिलाधिकारी ने भविष्य के लिए ऐसी व्यवस्था इनके द्वारा लागू कर दी गयी है जो अनवरत चलती रहेगी और गोण्डा की विलक्षण प्रतिभाओं को एक बेहतरीन मंच मिल सकेगा तथा यहां की प्रतिभाएं देश-विदेश व प्रदेश में इस जनपद का नाम रोशन करेगी।
सरकारी विभागों के लगे स्टाल
महोत्सव के आगाज के उपरान्त कृषि मंत्री ने महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन किया। महोत्सव में कृषि विभाग, किसान पंजीयन, गन्ना विकास, स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन विभाग राजकीय पालीटेक्निक, यूपी स्टेट एग्रो, भूमि संरक्षण, इफको, बेंसिक शिक्षा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग पेयजल सहित महोत्सव में लगाई गई विभिन्न विभागों की 80 स्टालों का अवलोकन किया। इसके उपरान्त कृषि मंत्री ने शहीद आजम सरदार भगत इण्टर कालेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। किसानों तक तकनीक व यंत्र पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा काउंटर लगाये गये थे। जिसमें लेजर लेबलर, रिपर कम्बाइंडर, स्वचलित स्प्रे मशीन, पंपपिंग सेट, डिलवरी पाइप, पंजीकृत किसानों के लिए अनुदान पर उपलब्ध रहा। पंडाल में उपस्थित उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार व कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि जय अम्बे स्वयं सहायता समूह सूकरखेत पसका को लेजर लेबलर मशीन दिया गया है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये है। जिसमें 1.50 लाख रुपये समिति को अनुदान दिया गया है। वहीं तरबगंज तहसील के सुशेला गांव निवासी राजेश कुमार सिंह को 3.20 लाख रुपये की लागत से रिपर कम्बाइंडर दिया गया है। जिसमें 1.25 लाख इस यंत्र पर अनुदान है तथा जिले को एक यंत्र का लक्ष्य मिला था, जो पूरा हो गया है। इसके पश्चात कृषि मंत्री व जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय हाकी मैच का फीता काटकर, गुब्बारे छोड छोड़कर व शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शुभारम्भ किया।
10th February, 2016