डीजीपी अभियोजन डा0 सूर्य कुमार शुक्ला ने जिला पंचायत सभागार में बैठक की
गोण्डा -डॉ सूर्य कुमार शुक्ला का गोंडा से पुराना नाता रहा है वही वह पुलिस अधीक्षक रहे और मंडल बनने के बाद पहली बार देवीपाटन रेंज के डी आई जी रहे शुरू से ही अपराध और अपराधियों पर कठोर रहने वाले सूर्य कुमार अब पुलिस महानिदेशक अभियोजन डा0सूर्य कुमार शुक्ला उ0प्र0 लखनऊ ने जिलापंचायत सभागार गोण्डा में अभियोजन कार्य की समीक्षा बैठक की। जिसमें जनपद गोण्डा एंव बलरामपुर के अभियोजन विभाग के अधिकारियो के साथ जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी एंव सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी उपस्थित रहे। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जनपद गोण्डा में अभियान के दौरान भादवि के कुल 58 वादो में 113 अभियुक्तो को 10 वर्ष से क की सजा तथा 08 वादो में 19 अभियुक्तो को 10 वर्ष से अधिक की सजा करायी गयी है। साथ ही टाप अेन के अपराधियो की जमानतो को खारिज कराया गया साथ ही अ0सं0107/11 धारा 302 भादवि थाना परसपुर सरकार बनाममम सुरेश आदि में अभियुक्त गण को आलीवन कारावास एंव बीस-बीस हजार रूप्ये जुर्माना अ0सं0 305/08 धरा 302/34,452,504,506,323 भदवि व 3 ; 1 द्ध गिरोह बंन्द अधिनियम थाना कर्नलगंज सरकार बनाम छोटू आदि में अभियुक्त गणो के विरूद्ध अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए आजीवन कारावास व दो-दो हजार जुर्माना इसी प्रकार अ0सं037/14 धरा 376,323 भादवि व 3/4 पास्को एक्अ थाना धानेपुर के अपराध में अभियुक्त दिनेश उर्फ काके को भी आजीवन कारावास व पच्चीस-पच्चीस हजार रूप्ये के जुर्माने से सभी अभियुक्तो को दंण्उित कराया गया है। इसी प्रकार जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोण्डा द्वारा भी 20 वादो में 09 अभियुक्तो के वि प्रभावी अभियोजको द्वारा प्रभावी अभियोजन करते हुए अभियान के दौरान 24 वादो में कुल 67 अभियुक्तो को दस-दस वर्ष से कम की सजा करायी गयी है। जनपद बलरामपुर के अभियोजको द्वारा प्रभावी अभियोजन करते हुए कुल 720 अभियुक्तो के जमानत का विरोध करते हुए 637 अभियुक्तो की जमानत खारिज करवाया। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी द्वारा प्रभावी अभियोजन करते हुए 04 वादो में 09 अभियुक्तो को दस वर्ष अधिक सजा करायी। जिला शासकीय अधिवक्ता एंव सहायक शासकीय अधिवक्ता द्वारा 577 अभियुक्तो के जमानत का विरोध करते हुए 498 अभियुक्तो के जमानत को खारिज कराया है। जनपद बलरामपुर में नियुक्त छविलाल अभियोजन अधिकारी एंव सत्य प्रकाश पाण्उेय अभियोजन एंव उमाशंकर सिंह जिला शासकीय अधिवकता द्वारा प्रभावी अभयोजन करते हुए कमशः 325,154,03 महत्वपूर्ण अभियोगो में अभियुक्तो को सजा कराये जाने पर इन्हे मेरे द्वारा प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तथा उक्त सभी अभियोजको से प्रभावी अभियोजन करते हुए अधिक से अधिक अभियुकतो को सजा कराकर निरूद्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री शुक्ला द्वारा यह भी बताया गया कि इन अभियोगो में जिन साक्षीगणो एंव वादी द्वारा अभियोजन का सहयोग बिना किसी डर के किया है उन्हे सम्मानित भी किया गया है। तथा जिन गवाहो एंव पैरोकारो तथा पुलिस कर्मी अथवा अभियोजक द्वारा भय मुक्त होकर प्रभावी अभियोजन किया जाता है उन्हे विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है। अभी हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलो के वादी एंव गवाहो तथा पुलिस के पैरोकारो जिनका कार्य काफी सराहनीय रहा। उनको लखनऊ मुख्यालय में आमंन्त्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 सूर्य कुमार शुक्ला ने वार्ता के क्रम में यह बताया कि अभियोजन का कार्य यह है कि अपराधियो को अधिक से अधिक सजा मिले जिससे जनपद अपराध मुक्त व भय मुक्त हो।
पुलिस साइंस में पी एच डी कर चुके डॉ सूर्य कुमार ने पुलिस व्यवस्था के सुधार पर भी काफी काम किया है इसी तरह से अगर अधिकारीयों द्वारा अपने कार्यों के प्रति सजगता दिखाई जाए तो पुलिस की आम जनमानस में छवि भी सुधर सकती है।
सोर्स गोंडा लाइव
मोहसिन
11th February, 2016