नोएडा -सी बी आई के सामने पड़ने से अच्छे अच्छे लोग खुद ही बोलना शुरू कर देते हैं कभी खुद का दरबार सजाने वाले यादव सिंह मामले में अब अपनी गर्दन बचाने के लिए सरकारी गवाह तक बनना मंजूर कर लिया है कभी यादव सिंह के रसूख से मलाई काटने वालों ने भी अब यादव सिंह से किनारा कसना शुरू कर दिया है यादव सिंह प्रकरण में सीबीआइ के शिकंजे में आ रहे अधिकारी अब अपनी जान बचाने को सरकारी गवाह बनने के अंतिम विकल्प को भी चुनने से गुरेज नहीं कर रहे। सूत्र बताते हैं कि बार-बार सीबीआइ की पूछताछ में स्वयं को फंसते देख कई अधिकारी सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं, जबकि कई अधिकारी ऐसे हैं जो पूरी वफादारी निभाते हुए यादव सिंह का दामन छोडऩे को तैयार नहीं हैं।
ठेकेदार सी बी आई के निशाने पर
सीबीआइ ने यादव सिंह प्रकरण की जांच करते हुए करीब 137 लोगों को अपनी सूची में शामिल कर लिया है। इनमें कुछ प्राधिकरण अधिकारी, कुछ यादव सिंह के रिश्तेदार, बिल्डर, ठेकेदार, प्रापर्टी डीलर और उद्यमी भी शामिल हैं। इन 137 लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इससे यादव सिंह से जुड़े काफी बातें सीबीआइ को पता लग रही हैं।
सबसे अधिक जानकारी वो लोग दे रहे हैं, जो सीबीआइ के शिकंजे में पूरी तरह से फंस चुके हैं और अब इस प्रकरण से बाहर आने और अपनी जान बचाने के लिए सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं। हालांकि ऐसे भी कई अधिकारी हैं, जो यादव सिंह के प्रति पूरे वफादार हैं और वे सीबीआइ को स्पष्ट कह चुके हैं कि वे सरकारी गवाह नहीं बनेंगे।
अब सीबीआइ प्राधिकरण व अन्य सरकारी विभागों में तैनात यादव सिंह के रिश्तेदारों को घेरने की तैयारी कर रही है। इनमें कई ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर यादव सिंह के टेंडर प्रकरण से नहीं जुड़े हैं, जबकि एक-दो ऐसे हैं जो भूमिगत केबल के मामले में जुड़े हुए हैं। आने वाले दिनों में सीबीआइ कई ठेकेदारों को गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है।
11th February, 2016