यदि सुरभि रंजन तो मुझे भी मिले यश भारती: अमिताभ
लखनऊ-आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने लिए यश भारती पुरस्कार की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि निकट भविष्य में संभावित इन पुरस्कारों में 35 नामों की चर्चा है जिसमे मुख्य सचिव आलोक रंजन की पत्नी सुरभि रंजन का नाम समाजसेविका और गायिका के रूप में बताया जा रहा है.
अमिताभ ने कहा कि पति के मुख्य सचिव होने के कारण सुश्री सुरभि का नाम वैसे भी प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार नहीं विचार किया जाना चाहिए. साथ ही उनके और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर के पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के क्षेत्र में किये गए कार्य निश्चित रूप से सुश्री सुरभि तथा शायद कई अन्य से श्रेष्ठतर हैं जो आसानी से इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के साथ 50,000 रुपये प्रति माह का पेंशन जोड़ दिया गया है, अतः ये पुरस्कार एक स्पष्ट पारदर्शी प्रक्रिया के तहत दिए जाएँ. अमिताभ ने कहा कि यदि ये पुरस्कार मनमाने तरीके से दिए गए अथवा यदि उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया गया और अभिलेखों से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चयन किस आधार पर हुआ है, तो वे निश्चित रूप से इस सम्बन्ध में कोर्ट जायेंगे.
26th February, 2016