लखनऊ :- लाखों रुपए की लागत से बना लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का रैन बसेरा जो की मरीजों व उनके साथ आने वाले तमीरदारों की सुविधा के लिए बनाया गया था वो अब डॉक्टरों की कार पार्किंग का स्थल बन कर रह गया है और यहाँ लगे लाखों रुपयों के पंखे व लाइटें धूल खा रही हैं |
अगस्त 2015 में बने इस शेड का लोकार्पण प्रमुख सचिव आर०पी० सिंह ने किया था | इस शेड का निर्माण मरीज व उनके साथ आने वाले तमीरदारों की सुविधा को देखते हुए किया गया था पर वर्तमान में डॉक्टर इस शेड का उपयोग अपने वाहन की पार्किंग के लिए कर रहे हैं | इस शेड के निर्माण के वक़्त यहाँ लगाए गए लाखों रुपए की लागत के पंखे व लाइटें भी वर्तमान में धूल चाट रही हैं और मरीजो के साथ आने वाले तमीरदार बाहर खुले मे रहने को मजबूर है |
अस्पताल प्रशाशन को नहीं है जानकारी--
इस विषय पर हमने संस्थान की पीआरओ से बात की तो उन्होने कहा कि "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और मैं यहाँ पिछले एक साल से कार्यरत हूँ , यहाँ पर तबसे ही इसका उपयोग कार पार्किंग के लिए किया जा रहा है" |
12th April, 2016