बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑड-ईवन योजना के दूसरे भाग के तहत अब तक दिल्ली में करीब 5800 लोगों का चालान काटा जा चुका है पर आम जनता को नियम बताने के बजाए सांसद खुद ही नियम तोड़ते दिखे | सोमवार को जब पार्लियामेंट सेशन शुरू हुआ तो बीजेपी के 8 सांसद ऑड-ईवन नियम को तोड़ते हुए संसद पहुंचे जबकि दिल्ली सरकार द्वारा सांसदों के लिए चलाई जा रही बसें खाली ही रहीं | ऑड-ईवन का नियम तोड़ने वालों में एक्टर और गुजरात से बीजेपी सांसद परेश रावल भी शामिल थे। हालांकि, उन्होंने इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल से माफी मांग ली ।
- दिल्ली में 15 अप्रैल से एक बार फिर ऑड-ईवन योजना की शुरुवात की गयी है |
- यह योजना 30 अप्रैल तक चलेगी |
- इसमें सांसदों को इस नियम से छूट नहीं दी गई है |
- नियम के मुताबिक, सोमवार को ऑड नंबर की गाड़ियों को इजाजत थी लेकिन कई सांसद ईवन नंबर की गाड़ियां लेकर पहुंचे |
हालांकि गुजरात से सांसद परेश रावल ने बाद में अरविंद केजरीवाल से नियम तोड़ने के लिए माफ़ी मांग ली | उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने आज एक सीरियस गलती कर दी है, सॉरी अरविंद जी और दिल्ली वालों।''
बीजेपी सांसद जिन्होंने तोड़ा नियम--
- अहमदाबाद ईस्ट से सांसद परेश रावल
- मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल
- करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा
- फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल
- दमोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल
- दिल्ली से सांसद उदित राज
- फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या
- गढ़वाल से सांसद बी.सी. खंडूरी
सांसद जो बस व पैदल पहुंचे--
- एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी संसद पैदल चलकर पहुंचे |
- उनका कहना था कि उन्हें दिल्ली सरकार की स्पेशल बसें कहीं दिखी ही नहीं |
- हालांकि बीजेपी के दो सांसद वडोदरा से रंजनाबेन धनंजय भट्ट और राजसमंद से सांसद हरी ओम सिंह राठौर बस से पहुंचे |
25th April, 2016