नई दिल्ली- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में दर्द के बाद सोमवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें शाम लगभग पांच बजे के करीब मेडिसिन विभाग के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया। जहां हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
- देर रात सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा।
- विदेश मंत्री को डायबिटीज के अलावा हाइपर टेंशन की भी रहती है शिकायत।
- फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।
- स्वराज कुछ दिन पहले ही लौटकर आई हैं विदेश के दौरे से ।
- एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत है।
- हालांकि अभी उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया है।
- जांच रिपोर्ट मंगलवार को आने के बाद ही पता चला पाएगा कि उनको क्या समस्या है।
26th April, 2016