मिर्जापुर-- मिर्जापुर के स्टेशन पर आज सुबह करीबन 9 बजे टेलीकॉम डिपार्टमेन्ट के जेई रवीन्द्र कुमार वैश की प्लेटफार्म नंम्बर 2 की छत पर से गिरने के कारण मौत हो गई | इस घटना की सूचना पाते ही रेलवे के कर्मचारी और जीआरपीएफ़ पुलिस ने उन्हें नजदीक के रेलवे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जवाब दे दिया।जिसके बाद रवीन्द्र कुमार को मिर्जापुर के सिटी हॉस्पिटल ले जाते समय उन्होने रास्ते में ही दम तोड़ दिया | बताया जा रहा हैं की रेलवे का कम्युनिकेशन खराब होने की वजह से वह छत पर उसे ठीक करने गए थे | लेकिम टीन कमजोर होने की वजह से टीन टुट गई और वह नीचे गिर गए थे|
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे रवीन्द्र कुमार वैश दो स्टेशनों के बीच खराब कम्युनिकेशन को ठीक करने के लिए प्लेट्फ़ोर्म नंम्बर 2 की छत पर चढे थे। उसी दौरान टीन के कमजोर होने की वजह से टीन टुट गई और रवीन्द्र कुमार नीचे गिर गये। मौके पर मोजूद रेलवे व जीआरपीएफ के कर्मचारी उन्हें आनन-फानन में पास के रेलवे आस्पताल ले गये जहां मौजूद डाक्टरों ने उन्हें रिफर कर दिया. फिर उन्हें मिर्जापुर के सिटी आस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
रवीन्द्र कुमार रेलवे के टेलीकॅाम डिपार्टमेन्ट में जेई के पद पर तैनात थे।
रेलवे की लापरवाही पहले भी देखने को मिली थी--
- बताया जा रहा हैं की पहले भी रेलवे की लापरवाही हमे देखने को मिली थी |
- कुछ दिनों पहले भी एक इसी टीन यक्ति की मौत हो चुकी हैं |
27th May, 2016