दिल्ली:-
गुड़गांव में गुरुवार की देर रात सड़क पर एक बार गर्ल की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई | बार गर्ल का नाम माही सोनिया कपूर बताया जा रहा है जो की शंकर चौक स्थित बार मे काम करती थी | पुलिस ने इस केस में एक युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है |
वारदात-
- एक्सप्रेस-वे पर स्थित शंकर चौक के पास देर रात करीब एक बजे बार में काम करने वाली माही सोनिया कपूर उर्फ पूनम और खुशी के साथ खड़ी थी |
- तभी वहां पर एक और बार गर्ल पूजा अपने दोस्तों आकाश, देवेश और मोहित के साथ पहुंची |
- इन सभी ने माही के साथ गाली गलौच शुरू कर दी |
- बाद में मामला झगड़े से मार पीट मे तब्दील हो गया और आरोपियों ने माही को डंडे से पीटना शुरू कर दिया |
- लहूलुहान माही के सड़क पर गिरने पर आरोपी फरार हो गए |
- जिसके बाद माही को मेदांता अस्पताल ले जाया गया |
- माही को बचाने के प्रयास में सोनिया उर्फ पूनम और खुशी को भी चोट आई |
- लेकिन जादा चोट लगने की वजह से माही की रास्ते में ही मौत हो गई |
11th June, 2016