यूरिड न्यूज़ लखनऊ: मध्य प्रदेश के दमोह जिलें के एक अस्पताल से कुछ उपद्रवी ऑक्सीजन सिलेंडर लूट ले गए। मामला की जानकारी होने पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। घटना को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पूरी थी किसी तरह की कमी न होने के बाद भी लूट की यह घटना हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरे ट्रक की एंट्री के बाद ही कुछ लोगों की भीड़ टूट पड़ी और सिलेंडर लेकर भागने लगे। इस दौरान उन्होने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में से एक है, जहां कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में से एक है, जहां कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को राज्य में 12,000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। इसके साथ ही आंकड़ा 433,704 का हो गया है। प्रदेश में अब तक4,713 लोगों की कोरोना संकट से मौत हो गई है।
22nd April, 2021