गोंडा--
यूपी के गोंडा जिले में शनिवार की शाम गश्त पर निकले भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट व उन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रह है कि कुछ बदमाशो ने मिलकर भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट की। चस्मदीदों ने बताया कि बदमाशों ने कई बार राउण्ड फायरिंग भी की थी। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को जब बाशमाशों ने अपनी ओर आते देखा तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने अपाचे बाइक, एक पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए देर शाम तक नाकेबंदी में जुटी रही।
वारदात--
- भंभुवा पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह का गांव है।
- यहां भंभुवा चौकी के सिपाही क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे।
- सिपाहियों ने मसौलिया से गौरा माझा जाने वाली सड़क पर सम्मय माता चौराहा रामनगर के पास एक चबूतरे पर तीन संदिग्ध लोगों को बैठा देखा।
- पुलिस की टोकाटाकी के बाद बदमाश भिड़ गए।
- बताया जाता है कि तीनों बदमाश 10 मिनट तक सिपाहियों से गुत्थम-गुत्था रहे।
- बदमाशों ने सिपाहियों के चंगुल से छूटने के लिए फायरिंग भी की।
- फायरिंग सुन आसपास के ग्रामीण उधर दौड़े, जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले।
- एसपी सुधीर कुमार सिंह ने फायरिंग से इनकार किया है।
- उन्होंने बताया कि सिपाहियों से हाथापाई जरूर हुई है।
- पुलिस मौके से बरामद बाइक के नम्बर के आधार पर जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी।
गोंडा--
यूपी के गोंडा जिले में शनिवार की शाम गश्त पर निकले भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट व उन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रह है कि कुछ बदमाशो ने मिलकर भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट की। चस्मदीदों ने बताया कि बदमाशों ने कई बार राउण्ड फायरिंग भी की थी। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को जब बाशमाशों ने अपनी ओर आते देखा तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने अपाचे बाइक, एक पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए देर शाम तक नाकेबंदी में जुटी रही।
यूपी के गोंडा जिले में शनिवार की शाम गश्त पर निकले भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट व उन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रह है कि कुछ बदमाशो ने मिलकर भंभुआ चौकी के दो सिपाहियों से मारपीट की। चस्मदीदों ने बताया कि बदमाशों ने कई बार राउण्ड फायरिंग भी की थी। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को जब बाशमाशों ने अपनी ओर आते देखा तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने अपाचे बाइक, एक पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए देर शाम तक नाकेबंदी में जुटी रही।
वारदात--
- भंभुवा पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह का गांव है।
- यहां भंभुवा चौकी के सिपाही क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे।
- सिपाहियों ने मसौलिया से गौरा माझा जाने वाली सड़क पर सम्मय माता चौराहा रामनगर के पास एक चबूतरे पर तीन संदिग्ध लोगों को बैठा देखा।
- पुलिस की टोकाटाकी के बाद बदमाश भिड़ गए।
- बताया जाता है कि तीनों बदमाश 10 मिनट तक सिपाहियों से गुत्थम-गुत्था रहे।
- बदमाशों ने सिपाहियों के चंगुल से छूटने के लिए फायरिंग भी की।
- फायरिंग सुन आसपास के ग्रामीण उधर दौड़े, जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले।
- एसपी सुधीर कुमार सिंह ने फायरिंग से इनकार किया है।
- उन्होंने बताया कि सिपाहियों से हाथापाई जरूर हुई है।
- पुलिस मौके से बरामद बाइक के नम्बर के आधार पर जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी।
19th June, 2016