यूरिड मीडिया डेस्क -
अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नॉलोजी कंपनी एचपी ने भारत में लैपटॉप स्पेक्टर 13 लॉन्च किया है। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बता रही है। स्पेक्टर 13 लैपटॉप 12 इंच मेकबुक और 13 इंच मेकबुक एयर से भी पतला है। भारत में स्पेक्टर 13 की कीमत 78,282 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जून शनिवार से होना शुरू हो जाएगी ।
क्या है इसकी खासियत -
- लैपटॉप की खासियत Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप के बेसिक वैरिएंट में 13.3 इच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256GB की मेमोरी दी गई है ।
- इसमें इंटेल का 6th जेनेरेशन प्रोसेसर i5 और i7 के ऑप्शन मौजूद होंगे l
- कंपनी के मुताबिक इसमें 4-सेल की 38Whr Li-ion बैटरी लगी है। जिसे एक बार चार्ज करके 9.5 घंटे तक चलाया जा सकता है ।
- बेहतरीन साउंड के लिए इसमें दो पावरफुल स्पीकर्स लगाए गए हैं ।
- HP Spectre के बॉडी के किनारों को बनाने में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है l
- इसका बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है. इसके अलावा इस लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट्स भी लगे हुए हैं l
- HP Spectre के बेसिक मॉडल की कीमत भारत में लगभग 78,282 रुपये होने की संभावना है l
यूरिड मीडिया डेस्क -
अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नॉलोजी कंपनी एचपी ने भारत में लैपटॉप स्पेक्टर 13 लॉन्च किया है। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बता रही है। स्पेक्टर 13 लैपटॉप 12 इंच मेकबुक और 13 इंच मेकबुक एयर से भी पतला है। भारत में स्पेक्टर 13 की कीमत 78,282 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जून शनिवार से होना शुरू हो जाएगी ।
अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नॉलोजी कंपनी एचपी ने भारत में लैपटॉप स्पेक्टर 13 लॉन्च किया है। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बता रही है। स्पेक्टर 13 लैपटॉप 12 इंच मेकबुक और 13 इंच मेकबुक एयर से भी पतला है। भारत में स्पेक्टर 13 की कीमत 78,282 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जून शनिवार से होना शुरू हो जाएगी ।
क्या है इसकी खासियत -
- लैपटॉप की खासियत Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप के बेसिक वैरिएंट में 13.3 इच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256GB की मेमोरी दी गई है ।
- इसमें इंटेल का 6th जेनेरेशन प्रोसेसर i5 और i7 के ऑप्शन मौजूद होंगे l
- कंपनी के मुताबिक इसमें 4-सेल की 38Whr Li-ion बैटरी लगी है। जिसे एक बार चार्ज करके 9.5 घंटे तक चलाया जा सकता है ।
- बेहतरीन साउंड के लिए इसमें दो पावरफुल स्पीकर्स लगाए गए हैं ।
- HP Spectre के बॉडी के किनारों को बनाने में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है l
- इसका बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है. इसके अलावा इस लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट्स भी लगे हुए हैं l
- HP Spectre के बेसिक मॉडल की कीमत भारत में लगभग 78,282 रुपये होने की संभावना है l
22nd June, 2016