छत्तीसगढ़
:-
छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में जमीन विवाद के चलते एक ही घर के चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों के रिश्तेदारों नें हत्या के आरोप में दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। इसी के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने
बताया
--
पुलिस अधीक्षक बीपीएस राजभानू ने बताया कि जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर लटूआ गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के 20 सदस्यों ने मिलकर अपने पड़ोसी रामलाल ध्रुव (55), उसकी पत्नी टामन बाई ध्रुव (50), बड़े बेटे विनोद (30) और छोटे बेटे अनिकेत (25) की हत्या कर दी है ।
वारदात--
- लटूआ गांव निवासी रामलाल ध्रुव के परिवार के पड़ोस में रहने वाले सेवक यादव के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ।
- विवाद अदालत तक भी गया, जहां रामलाल ध्रुव के पक्ष में फैसला सुनाया गया ।
- पक्ष में फैसला आने के बाद उसने कुछ समय पहले कांटा लगाकर जमीन को घेर दिया था |
- बाद में इस कांटे को यादव परिवार ने हटा दिया था ।
- इसके बाद ध्रुव परिवार जब दोबारा कंटीला तार घेरने लगा, तो सेवक यादव, उनके तीन भाई शंकर यादव, गजानंद यादव और हेमंत यादव सहित परिवार के 20 सदस्यों ने ध्रुव परिवार पर हमला कर दिया ।
- इस विवाद में रामलाल और उसकी पत्नी टामन बाई की मौके पर ही मौत हो गई ।
:-
छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में जमीन विवाद के चलते एक ही घर के चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों के रिश्तेदारों नें हत्या के आरोप में दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। इसी के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने
बताया
--
पुलिस अधीक्षक बीपीएस राजभानू ने बताया कि जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर लटूआ गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के 20 सदस्यों ने मिलकर अपने पड़ोसी रामलाल ध्रुव (55), उसकी पत्नी टामन बाई ध्रुव (50), बड़े बेटे विनोद (30) और छोटे बेटे अनिकेत (25) की हत्या कर दी है ।
22nd June, 2016