यूरिड मीडिया डेस्क
-
नशा करना एक ऐसी लत होती है जिसको पूरा करने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है, और ऐसे ही नशे की शिकार हो चुकी हैं हॉलीवुड की एक ऐक्ट्रेस, जो अपने नशे को पूरा करने के लिए हफ्ते में तीन से चार बार लोगों के साथ सोया करती थीं। जी हाँ, मशहूर टीवी ड्रामा सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस जोसफिन गिलेन भी कुछ ऐसे ही दौर से गुज़र चुकी हैं| इस बात का खुलासा उन्होंनें अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया |
मिलते थे हजारों पाउंड्स
--
- 'dailymail.co.uk' की रिपोर्ट के मुताबिक जोसफिन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,' ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने मेरी जिंदगी बचाई है ।
- उन्होंनें कहा कि मैं कोकेन जैसे नशे की आदी हो गई थी ।
- इस नशे को पूरा करने के लिए मैं हफ्ते में तीन से चार बार अपने शरीर को बेचती थी ।
- लोगों के साथ सोने के लिए मुझे हजारों पाउंड मिलते थे, जिससे मैं अपनी जरुरतों को पूरी करती थी ।'
बता दें 27 साल की जोसफिन ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के दूसरे सीजन में आई थीं और इसके बाद उन्हें तीसरे, चौथे, पांचवे और अब छठे सीजन में भी देखा गया है। अमेरिकी लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब पर बना यह शो दर्शकों का फेवरेट है ।
22nd June, 2016