यूरिड मीडिया डेस्क
--
उत्तर प्रदेश मे कानून एक बार फिर बदमाशों का शिकार बना है जी हाँ यूपी मे अब तक 24 घंटों के भीतर दो दरोगा की हत्या बदमाशों द्वारा की जा चुकी है. जिसमें अब वारदात हापुड़ा की है जहां गुरूवार को एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी। दारोगा का नांम सुखबीर सिंह यादव है और वो बागपत के सिंघावली थाने में तैनात था। वारदात हापुड़ कोतवाली के मोदीनगर रोड पर हुई है। बदमाशों का शिकार बने सुखबीर की इलाज के दौरान मौत हुई।
पहली वारदात
--
इससे पहले बुधवार रात यूपी के बदायूं में गश्त के दौरान बदमाशों ने एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरोगा सर्वेश यादव बदमाशों की बिना नंबर की बाइक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे दरोगा को तुरंत इलाज के लिए बरेली भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस मेहकमे में मची हलचल -
जैसे ही दारोगा को गोली मारे जाने की सूचना मिली पुलिस मेहकमे मेंहलचल मच गयी और पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और एक गांव के पास उन्हें घेर लिया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
यूरिड मीडिया डेस्क
--
उत्तर प्रदेश मे कानून एक बार फिर बदमाशों का शिकार बना है जी हाँ यूपी मे अब तक 24 घंटों के भीतर दो दरोगा की हत्या बदमाशों द्वारा की जा चुकी है. जिसमें अब वारदात हापुड़ा की है जहां गुरूवार को एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी। दारोगा का नांम सुखबीर सिंह यादव है और वो बागपत के सिंघावली थाने में तैनात था। वारदात हापुड़ कोतवाली के मोदीनगर रोड पर हुई है। बदमाशों का शिकार बने सुखबीर की इलाज के दौरान मौत हुई।
--
उत्तर प्रदेश मे कानून एक बार फिर बदमाशों का शिकार बना है जी हाँ यूपी मे अब तक 24 घंटों के भीतर दो दरोगा की हत्या बदमाशों द्वारा की जा चुकी है. जिसमें अब वारदात हापुड़ा की है जहां गुरूवार को एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी। दारोगा का नांम सुखबीर सिंह यादव है और वो बागपत के सिंघावली थाने में तैनात था। वारदात हापुड़ कोतवाली के मोदीनगर रोड पर हुई है। बदमाशों का शिकार बने सुखबीर की इलाज के दौरान मौत हुई।
पहली वारदात
--
--
जैसे ही दारोगा को गोली मारे जाने की सूचना मिली पुलिस मेहकमे मेंहलचल मच गयी और पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और एक गांव के पास उन्हें घेर लिया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
24th June, 2016