लखनऊ
:-
यूपी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आज यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या कर फरार हुए मुख्य आरोपी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया. वही एसटीएफ की टीम मुनीर को ग्रेटर नोएडा के किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ जुटी है । हम आपको बता दे की इसी साल 3 अप्रैल को अपनी भांजी की शादी से वापस लौट रहे तंजील अहमद के परिवार पर सहसपुर के निकट गोलियों से हमला करके तांजिल की हत्या कर दी थी । इस हत्याकांड में तंजील को लगभग 24 गोलियां मारी गई थीं, जबकि उनकी पत्नी फरजाना को चार गोलियां लगी थी। जिससे तांजिल की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनकी पत्नी फरजाना की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मुनीर पर था 50,000 का इनाम --
- हत्या में नाम आने के बाद से मुनीर फरार था।
- पुलिस ने मुनीर पर 50,000 रुपये का इनाम भी रखा था।
- इस साल 3 अप्रैल की रात को शादी से लौटते वक्त तंजील अहमद की बिजनौर में हत्या कर दी गई थी।
- उनकी पत्नी को भी अपराधियों ने इस दौरान गोली मारी थी।
- जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी।
मुनीर और भी कई अपराधों में सामील है--
- मुनीर पर 2015 में यूपी के धामपुर में 90 लाख की लूट का भी आरोप है।
- इसके अलावा मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को अपने दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ की लूटपाट की थी।
- मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को कमला मार्केट के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की थी और गार्ड सत्येन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या की थी।
- अभी पिछले हफ्ते ही मुनीर के एक साथी आशुतोष को दिल्ली पुलिस अलीगढ़ लेकर आई थी।
- पूछताछ के दौरान आशुतोष ने यह बताया था कि उसने मुनीर के साथ मिलकर दिल्ली की लूट को अंजाम दिया था।
जाने कौन है मुनीर--
- आपको बता दे कि मुनीर तंजील का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
- मुनीर का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में काफी खौफ रहा है।
- एएमयू के छात्र अलमगीर की हत्या के बाद वह सुर्ख़ियों में आया।
- पुलिस ने मुनीर के ऊपर दो लाख रूपए का इनाम रखा था जिसके बाद आज उसे यूपी में गिरफ्तार किया गया।
- मिली सूचना के मुताबिक अभी उसे ग्रेटर नोएडा के किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
28th June, 2016