यूरिड मीडिया डेस्क
:-
आज फेसबुक हो या कोई अन्य सोशल साइट ये सभी साइटे आपके लिए एक जरूरत की चीज़ बन गई हैं । लेकिन कभी कभी यही साइटे आपके लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होती है। इस दुनिया में धोखेबाजों की कमी नहीं, जिनकी नजर आपकी इज्जत और दौलत पर है। हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी है जो फेक चेहरे का नकाब लगाकर लड़कियों को अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उन्हें बेइज्जत करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही आबीती सुनाने जो आपके दिल को झकझोर कर रख देगी।
क्लिक करे-- iPhone बिक रहा मात्र 4000 से 8000 की कीमत मे , 6S सिर्फ 8700 रु मे उपलब्ध
मुसीबत की वजह है ये सोशल नेटवर्क
--
- तमिलनाडु के सलेम की रहनेवाली बीएससी की एक छात्रा ने भी अपनी दूसरी सहेलियों की तरह बड़े शौक से एक फेसबुक प्रोफाइल बनाया था।
- इसी प्रोफाइल से वो अपने दोस्तों से भी जुड़ी थी और अक्सर अपनी सोच भी साझा करती थी।
- एक रोज यही प्रोफाइल उसके लिए सबसे बड़ी मुसीबत की वजह साबित हुई।
- किसी ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ अश्लील तस्वीरें तैयार की और उन्हें ना सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, बल्कि उन्हीं तस्वीरों के साथ उसे टैग भी कर दिया।
- युवती ने जब अपने फेसबुक प्रोफाइल का ये हाल देखा, तो वो चौंक गई।
कानून से हारकर की खुदकुशी
--
- युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कई रोज गुजरने के बावजूद ना तो फेक प्रोफाइल बंद हुआ और ना ही पुलिस ने कोई असरदार कार्रवाई की, जिसके बाद युवती ने निसाफ न मिलने की वजह से मौत को गले लगा लिया।
- जानकारों की मानें तो हैकर्स और सिरफिरे ऐसे फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल आम तौर पर दो वजहों से करते हैं।
- एक तो ऐसी प्रोफाइल के जरिए लड़कियों को बदनाम कर उन्हें ब्लैकमेल करना और दूसरा उन्हें परेशान कर मजे लेना।
- वजह चाहे जो भी हो, ऐसा करना कानूनन जुर्म है।
- ऐसे में फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया से दूर रहना तो इसका हल नहीं है, लेकिन दुनिया से जुड़ने की इस कोशिश में हर कदम पर सावधान रहना यकीनन जरूरी है। फेसबुक हो या कोई अन्य साइट आपको सतर्क रहना जरूरी है।
क्लिक करे- 911 रेंज की स्पोर्ट्स कारें अब भारत में हुई लांच, जानें खासियत
30th June, 2016