यूरिड मीडिया डेस्क-
भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी। जी हाँ ये बयान है अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर का| बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा यूरोप जैसे 'अकेले हमले' की प्लानिंग अब भारत में भी कर रहा है| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रविवार को अल कायदा ने भारतीय मुस्लिमों से यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने को कहा है।
असीम उमर ने जारी किया एक बयान
--
- आतंकी संगठन अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों से भारत में 'अकेले हमले' करने को कहा है।
- एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने एक बयान भी जारी किया है।
- असीम उमर ने कहा "भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी।"
- बता दें अल कायदा अपने ऑपरेशन के लिए पिछले दो सालों से भारतीयों को भर्ती करने की कोशिश कर रहा है।
- संयोग से, अमेरिका द्वारा AQIS को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ और उमर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ की लिस्ट में शामिल करने के चार दिन बाद ये बयान सामने आया है।
ट्रैक किया बयान--
- अमेरिका आधारित खुफिया एजेंसी एसआईटीई ने उमर के इस बयान को ट्रैक किया है।
- उमर के बयान के बाद भारतीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई है, क्योंकि अलकायदा और आईएसआईएस भारतीयों को भर्ती करने की कोशिशें कर रहा है।
- अलकायदा अकेले हमले के लिए नहीं जाना जाता है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि उपमहाद्वीप में आईएस के उभरने के कारण अल कायदा ऐसे हमलों पर विचार कर रहा है।
- इस क्षेत्र में खासकर, भारत और बांग्लादेश मेंआईएस और अल कायदा दोनों खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं।
कौन है असीम उमर?
- असीम उमर का असली नाम सनाउल हक है, वो यूपी के संभल जिले का रहने वाला है।
- साल 1990 में वो आतंकियों से जुड़ने पाकिस्तान चला गया था। साल 2014 में अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी ने असीम उम को भारतीय उपमहाद्वीप की चीफ घोषित किया था।
क्लिक करे--
इराक में बडा आतंकी हमला, 130 की मौत, 100 घायल .
यूरिड मीडिया डेस्क-
भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी। जी हाँ ये बयान है अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर का| बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा यूरोप जैसे 'अकेले हमले' की प्लानिंग अब भारत में भी कर रहा है| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रविवार को अल कायदा ने भारतीय मुस्लिमों से यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने को कहा है।
भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी। जी हाँ ये बयान है अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर का| बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा यूरोप जैसे 'अकेले हमले' की प्लानिंग अब भारत में भी कर रहा है| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रविवार को अल कायदा ने भारतीय मुस्लिमों से यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने को कहा है।
असीम उमर ने जारी किया एक बयान
--
- आतंकी संगठन अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों से भारत में 'अकेले हमले' करने को कहा है।
- एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने एक बयान भी जारी किया है।
- असीम उमर ने कहा "भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी।"
- बता दें अल कायदा अपने ऑपरेशन के लिए पिछले दो सालों से भारतीयों को भर्ती करने की कोशिश कर रहा है।
- संयोग से, अमेरिका द्वारा AQIS को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ और उमर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ की लिस्ट में शामिल करने के चार दिन बाद ये बयान सामने आया है।
ट्रैक किया बयान--
- अमेरिका आधारित खुफिया एजेंसी एसआईटीई ने उमर के इस बयान को ट्रैक किया है।
- उमर के बयान के बाद भारतीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई है, क्योंकि अलकायदा और आईएसआईएस भारतीयों को भर्ती करने की कोशिशें कर रहा है।
- अलकायदा अकेले हमले के लिए नहीं जाना जाता है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि उपमहाद्वीप में आईएस के उभरने के कारण अल कायदा ऐसे हमलों पर विचार कर रहा है।
- इस क्षेत्र में खासकर, भारत और बांग्लादेश मेंआईएस और अल कायदा दोनों खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं।
कौन है असीम उमर?
- असीम उमर का असली नाम सनाउल हक है, वो यूपी के संभल जिले का रहने वाला है।
- साल 1990 में वो आतंकियों से जुड़ने पाकिस्तान चला गया था। साल 2014 में अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी ने असीम उम को भारतीय उपमहाद्वीप की चीफ घोषित किया था।
क्लिक करे--
इराक में बडा आतंकी हमला, 130 की मौत, 100 घायल .
4th July, 2016