यूरिड मीडिया डेस्क:-
इस वक़्त अगर राजनीतिक चश्मे से देखा जाये तो आम आदमी पार्टी का रुझान दिल्ली से ज्यादा पंजाब में देखने को मिल रहा है। वजह है अगले साल होने वाला पंजाब विधानसभा चुनाव जिसमें आम आदमी पार्टी वहाँ की बड़ी पकड़ रखने वाली पार्टियों में शामिल शिरोमनी अकाली दल व काँग्रेस को टक्कर देने की सोच रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी का ये सोचना भी वाजिब है क्योंकि पंजाब की जनता भी आम आदमी पार्टी का जी तोड़ समर्थन कर रही है।
अभी हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए अन्य पार्टियों को भी एएपी को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी 70 में से 67 सीटें जीत कर सभी को चौंका दिया था।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 117 में से 100 सीटें जीतने का दावा किया है।
केजरीवाल इस साल पंजाब के पाँच से अधिक दौरे कर चुके हैं।
रविवार को आप ने पेश किया अपना चुनावी घोषणापत्र--
रोजगार के वादे--
- अगले पांच साल में राज्य में 25 लाख नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
- राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में नौकरियों और उद्यमियता के अवसर पैदा होंगे।
नशा कारोबार रोकने के वादे--
- एक महीने में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी।
- नशे के शिकार लोगों के पुनर्वास के लिए छह महीने के भीतर व्यवस्था की जाएगी।
- नशीलें पदार्थों की बिक्री और आपूर्ति रोकने के लिए ज़िला स्तर पर ड्रग टास्क फ़ोर्स बनाई जाएगी।
- नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल नेताओं और पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।
- दोषी पाए गए लोगों को जेल भेजकर उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य संबंधित वादे--
- गांवों में सेहत क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें डॉक्टर, दवाएं और इलाज़ मुफ़्त देंगे।
शिक्षा से संबंधित वादे--
- सभी गांवों, शहरों और सरकारी कॉलेजों में मुफ़्त वाई-फ़ाई स्पॉट लगाए जाएंगे।
- राज्य और केंद्र सरकार के पुलिस बलों, बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों में लड़कियों की भर्ती और प्रशिक्षण के लिए माता गुजरी अकादमी खोली जाएगी।
- स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बसें चलाई जाएंगी।
- इनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसका लाभ उठाने के लिए सरकार छात्रों को 'सीखिया कार्ड' जारी करेगी।
- छात्राओं और महिलाओं के लिए अलग से बसें चलाई जाएंगी।
- शिक्षा का बजट बढ़ाया जाएगा। चीफ़ मिनिस्टर स्टूडेंट बेनिफ़िट स्कीम के तहत हर छात्र को नौंवी कक्षा में दाखिले के समय मुफ़्त में लैपटॉप दिया जाएगा।
खेलों के लिए वादे--
- अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को देश के किसी भी राज्य से बेहतर बनाने का वादा किया गया है।
- पंजाब की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 2017 में पंजाब ओलंपिक मिशन शुरू किया जाएगा। खेलों का बजट बढ़ाया जाएगा।
- आप की सरकार में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को पांच करोड़, रजत पदक जीतने पर चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर तीन करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
13th September, 2016