लखनऊ
:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में नकली पान मसाला बनानें वाली दो अवैध फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। बीते रविवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अाजादनगर और बरौरा में छापेमारी के दौरान नकली पान मसाला मिलने पर दोनों अवैध फैक्ट्रियों को पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने इस कार्यवाही में 6 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो मशीनों को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रह है की इस इलाके में 9 और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिली है, जिन्हें चिन्हित करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
छानबीन के दौरान
--
- पुलिस ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में दो जगहों पर नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी।
- इस पर सोमवार को वहां छापा मारा गया।
- दोनों ही जगहों पर कमला पसंद और रायल नाम के पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद किया गया।
- नकली पान मसाला और मशीनों को जब्त कर अवैध फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है।
- थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बताया कि असली कमला पसंद और रायल पान मसाला की कंपनियों के मालिकों को थाने पर बुलाया गया उन्होंने बताया कि न ही बरामद माल उनका है और न ही फैक्ट्रियां उनकी हैं।
- उन लोगों ने बताया कि एक फैक्ट्री को चलाने पर एक महीने में सरकार को बतौर राजस्व 12 लाख रुपये देने पड़ते हैं।
क्लिक करे-- जाने आखिर क्यूँ भाई की चिता पर लेट गई बहन ?
लखनऊ
:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में नकली पान मसाला बनानें वाली दो अवैध फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। बीते रविवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अाजादनगर और बरौरा में छापेमारी के दौरान नकली पान मसाला मिलने पर दोनों अवैध फैक्ट्रियों को पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने इस कार्यवाही में 6 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो मशीनों को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रह है की इस इलाके में 9 और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिली है, जिन्हें चिन्हित करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में नकली पान मसाला बनानें वाली दो अवैध फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। बीते रविवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अाजादनगर और बरौरा में छापेमारी के दौरान नकली पान मसाला मिलने पर दोनों अवैध फैक्ट्रियों को पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने इस कार्यवाही में 6 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो मशीनों को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रह है की इस इलाके में 9 और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिली है, जिन्हें चिन्हित करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
छानबीन के दौरान
--
- पुलिस ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में दो जगहों पर नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी।
- इस पर सोमवार को वहां छापा मारा गया।
- दोनों ही जगहों पर कमला पसंद और रायल नाम के पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद किया गया।
- नकली पान मसाला और मशीनों को जब्त कर अवैध फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है।
- थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बताया कि असली कमला पसंद और रायल पान मसाला की कंपनियों के मालिकों को थाने पर बुलाया गया उन्होंने बताया कि न ही बरामद माल उनका है और न ही फैक्ट्रियां उनकी हैं।
- उन लोगों ने बताया कि एक फैक्ट्री को चलाने पर एक महीने में सरकार को बतौर राजस्व 12 लाख रुपये देने पड़ते हैं।
क्लिक करे-- जाने आखिर क्यूँ भाई की चिता पर लेट गई बहन ?
5th July, 2016