लखनऊ
:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में चिनहट इलाके के डिगडिगा गांव में एक मैकेनिक कुछ दिनों पहले लापता हुआ था। जिसके बाद परिजन सोच रहे थे कि वह लापता हुआ है, लेकिन अब एक कमरे से खून से सनी हुई ईट के टुकड़े व टूटे हुए बाल बरामद होने के बाद अब परिजनो ने युवक की हत्या होने का आरोप लगाया है। पर अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन जुटी है। वहीं मौके पर मिले खून व बालों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है और पुलिस कई जगहों पर लाश की तलाश में कई संभावित स्थानों पर खोदाई कर रही है।
क्या थी घटना
:-
- डिगडिगा गाव निवासी रामकुमार यादव का बड़ा बेटा प्रमोद एक बाइकर मैकेनिक है।
- गांव के पास ही सड़क किनारे उसका सर्विस सेंटर है।
- रामकुमार यादव ने बताया कि उनका बेटा प्रमोद गुरुवार को घर से खाना खाकर दुकान गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
- तब से उसका कुछ पता नहीं लग सका था।
- घरवालों के मुताबिक कई बार प्रमोद काम ज्यादा होने पर दुकान में ही रुक जाता था।
- लिहाजा घरवाले उसका मोबाइल मिला रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
- चार दिन बीतने के बाद परिवारीजनों ने उसकी तलाश तेज की।
- मंगलवार को प्रमोद का छोटा भाई प्रेम कुमार दुकान के पास पहुंचा और फिर से भाई प्रमोद के मोबाइल पर कॉल की।
- इस पर प्रेम को लगा कि प्रमोद दुकान के भीतर ही है।
- दुकान का ताला तोड़कर प्रेम भीतर गया तो भीतर मोबाइल पड़ा मिला।
- प्रमोद की तलाश में प्रेम दुकान के पास ही स्थित रमेश यादव के प्लाट में रह रहे मजदूरों से पूछताछ करने गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
कमरे से आ रही थी
--
- प्लाट के एक छोर पर बने कमरे से बदबू आ रही थी।
- कमरे में कुछ टूटे बाल पड़े थे और पास ही जमीन पर खून पड़ा था।
- कमरे में ईंट के तीन बड़े टुकड़े व हथौड़ी भी मिली।
- तब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
- एसओ चिनहट सुरेश यादव के मुताबिक प्रमोद की हत्या का आरोप लगाया गया है।
- परिजनों ने रमेश यादव के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- पुलिस रमेश यादव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
- रमेश के यहा काम करने वाले कुछ मजदूरों की भी तलाश की जा रही है।
क्लिक करे-- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पकड़ी गई मौत की फैक्ट्रियां
:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में चिनहट इलाके के डिगडिगा गांव में एक मैकेनिक कुछ दिनों पहले लापता हुआ था। जिसके बाद परिजन सोच रहे थे कि वह लापता हुआ है, लेकिन अब एक कमरे से खून से सनी हुई ईट के टुकड़े व टूटे हुए बाल बरामद होने के बाद अब परिजनो ने युवक की हत्या होने का आरोप लगाया है। पर अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन जुटी है। वहीं मौके पर मिले खून व बालों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है और पुलिस कई जगहों पर लाश की तलाश में कई संभावित स्थानों पर खोदाई कर रही है।
:-
6th July, 2016