लखनऊ:
-
यूँ तो लोग ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं और ईद की खुशियाँ मनाने को तैयार बैठें है लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के काकोरी में ईद की खुशी की जगह मातम पसरा हुअा है क्योंकि यहाँ के एक युवक की गलती इतनी थी कि उसने अपने मौसा-मौसी की कहासुनी को सुलझाने की कोशिश की. उसका मौसा ही उसकी ज़िंदगी उससे छीन लेगा यह उसे क्या पता था । मामला काकोरी के चौधरी मोहल्ला के एक किसान नसीम अहमद के बेटा फैज अहमद उर्फ फैजी का है | वह अपने मौसा-मौसी के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने गया था तभी बीच बचाव में उसके मौसा से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए मौसा ने तमंचे से उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया और ग्रामीणों ने मकान को घेर लिया। हंगामे के बीच पुलिस व पीएसी ने किसी तरह आरोपी, उसके भाई व मां को पकड़कर थाने ले जा सकी। फैजी के पिता नसीम ने बताया कि स्माइल ने उनके बेटे फैजी को पकड़ लिया था। इसी बीच सफी ने अपने मां के उकसाने पर उसे गोली मार दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
वारदात--
- काकोरी के चौधरी मोहल्ला निवासी किसान नसीम अहमद का बेटा फैज अहमद उर्फ फैजी दोपहर अपने दोस्त आतिफ के साथ नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था।
- रास्ते में फैजी के मौसा सफी का घर है।
- सफी के घर के सामने से गुजरने के दौरान फैजी को शोर सुनाई पड़ा।
- उसने देखा की भीतर सफी अपनी पत्नी तरन्नुम के साथ मारपीट कर रहा था।
- मौसी की चीख पुकार सुनकर फैजी व आतिफ घर के भीतर गए और दंपती के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने का प्रयास किया।
- फैजी ने अपनी मौसी को बचाने के लिए सफी का विरोध किया।
- इस बीच सफी अलमारी से तमंचा निकाल लाया और फैजी पर गोली चला दी।
- गोली फैजी की गर्दन पर जा लगी और वह लड़खड़ाकर गिर गया।
- सफी ने आतिफ पर भी गोली चलाई, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग निकला और घटना की सूचना फैजी के घरवालों को दी।
- जिसके बाद आरोपी सफी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
- कुछ देर में घरवाले व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लहूलुहान फैजी को उठाकर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
- जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
- इसकी सूचना पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सफी का घर घेर लिया और उसे बाहर निकलाने के लिए हंगामा शुरू हो गया।
- कुछ ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया।
- मौके पर पहुंचे सीओ मलिहाबाद जावेद खान ने कई थानों की पुलिस व पीएसी की मदद से किसी तरह स्थिति को संभाला।
- पुलिस बड़ी मुश्किल से आरोपी सफी, उसके भाई स्माइल व मां रानी को घर से निकालकर थाने ले जा सकी |
-
यूँ तो लोग ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं और ईद की खुशियाँ मनाने को तैयार बैठें है लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के काकोरी में ईद की खुशी की जगह मातम पसरा हुअा है क्योंकि यहाँ के एक युवक की गलती इतनी थी कि उसने अपने मौसा-मौसी की कहासुनी को सुलझाने की कोशिश की. उसका मौसा ही उसकी ज़िंदगी उससे छीन लेगा यह उसे क्या पता था । मामला काकोरी के चौधरी मोहल्ला के एक किसान नसीम अहमद के बेटा फैज अहमद उर्फ फैजी का है | वह अपने मौसा-मौसी के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने गया था तभी बीच बचाव में उसके मौसा से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए मौसा ने तमंचे से उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया और ग्रामीणों ने मकान को घेर लिया। हंगामे के बीच पुलिस व पीएसी ने किसी तरह आरोपी, उसके भाई व मां को पकड़कर थाने ले जा सकी। फैजी के पिता नसीम ने बताया कि स्माइल ने उनके बेटे फैजी को पकड़ लिया था। इसी बीच सफी ने अपने मां के उकसाने पर उसे गोली मार दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
6th July, 2016