बुलंदशहर
:-
आज हमारे देश की सरकार ने बेटी बचाओं अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन आज भी लोगो में बेटे की चाह बरकरार है। जिसका खोफनाक मंजर भाजपा के सांसद डॉ. भोला सिंह के संसदीय क्षेत्र बुलंदशहर में देखने को मिला है जहां एक शख्स ने बेटे की चाह में पत्नी का 5 बार जबरन गर्भपात कराया और फिर जब इससे भी दिल नहीं भरा तो अपनी बेटियों के सामने उसे जिंदा जला कर उसकी हत्या कर दी।
वही इस वारद्दत को अंजाम देने में उसका पति ही नही था बल्कि उसके ससुराल वाले भी इसमें शामिल थे। लेकिन सबसे ज्यादा चोका देने वाली बात तो यह है की पुलिस इस वारदात को 22 दिन होने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट तक नही लिखी गई है। लेकिन बेटियों ने अपनी माँ को इंसाफ देने के लिए आगे आई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी गुहार लगाई।
फेसबुक और ट्विटर के जरिए लगाई इंसाफ की गुहार-
- फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो मासूम बेटियों ने अपनी इंसाफ की आवाज को फेसबुक और ट्विटर के जरिये माँ के लिए मांगा इंसाफ।
- बुलंदशहर के देवीपुरा की निवासी इन बेटियों की मां अन्नू की शादी 31 मई-2000 को बुलंदशहर सिटी के मनोज बंसल से हुई थी।
- मनोज एक कार कंपनी में दो जिलों का मार्केटिंग आफिसर है ।
- मनोज को अन्नू से दो बेटियां हुई।
- लेकिन शादी के 16 साल बाद भी उसकी बेटे के लिए चाहत कम न हो सकी।
- मनोज दूसरी शादी करना चाहता था और इसीलिए कई वर्षों से अन्नू के साथ मारपीट करता था।
- मनोज की इस हरकत में उसके परिवारवाले पूरा साथ देते थे।
मिट्टी का तेल डालकर जला डाला
--
- लेकिन 14 जून 2016 की सुबह मनोज ने अन्नू को मिट्टी का तेल डालकर जला डाला था जिसके बाद आज यह मामला सामने आया है लेकिन पुलिस अभी खाली हाथ घूम रही है।
- अन्नू की बेटियों का आरोप है कि बेटे की चाहत में उसके पिता और उनका पूरा परिवार अन्नू पर जुल्म करता था।
- बेटियां पैदा होने के बाद अन्नू ने 5 बार गर्भ धारण किया, लेकिन भ्रूण का लिंग परीक्षण कराकर मनोज ने अन्नू का पांचों बार गर्भपात करा दिया।
- अन्नू ने यह बात अपने परिवार को भी बताई, लेकिन मनोज हर बार उसके साथ पहले से ज्यादा ज्यादती करता था।
- अन्नू 15 साल की बेटी लतिका की मानें तो उसके पिता मां से बेटा पैदा करने को लेकर हमेशा झगड़ते थे।
- मनोज शराब पीने का आदी था और रात में शराब पीने के बाद अन्नू को पीटता था. अन्नू को बार-बार अबार्शन के लिए मजबूर किया जाता था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 6 दिन तक जिंदगी-मौत से जूझते हुए अन्नू की 20 जून को मौत हो गई।
- लेकिन बाद में मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने अन्नू के पति समेत आठ लोगो के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है।
बुलंदशहर
:-
आज हमारे देश की सरकार ने बेटी बचाओं अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन आज भी लोगो में बेटे की चाह बरकरार है। जिसका खोफनाक मंजर भाजपा के सांसद डॉ. भोला सिंह के संसदीय क्षेत्र बुलंदशहर में देखने को मिला है जहां एक शख्स ने बेटे की चाह में पत्नी का 5 बार जबरन गर्भपात कराया और फिर जब इससे भी दिल नहीं भरा तो अपनी बेटियों के सामने उसे जिंदा जला कर उसकी हत्या कर दी।
वही इस वारद्दत को अंजाम देने में उसका पति ही नही था बल्कि उसके ससुराल वाले भी इसमें शामिल थे। लेकिन सबसे ज्यादा चोका देने वाली बात तो यह है की पुलिस इस वारदात को 22 दिन होने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट तक नही लिखी गई है। लेकिन बेटियों ने अपनी माँ को इंसाफ देने के लिए आगे आई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी गुहार लगाई।
:-
आज हमारे देश की सरकार ने बेटी बचाओं अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन आज भी लोगो में बेटे की चाह बरकरार है। जिसका खोफनाक मंजर भाजपा के सांसद डॉ. भोला सिंह के संसदीय क्षेत्र बुलंदशहर में देखने को मिला है जहां एक शख्स ने बेटे की चाह में पत्नी का 5 बार जबरन गर्भपात कराया और फिर जब इससे भी दिल नहीं भरा तो अपनी बेटियों के सामने उसे जिंदा जला कर उसकी हत्या कर दी।
वही इस वारद्दत को अंजाम देने में उसका पति ही नही था बल्कि उसके ससुराल वाले भी इसमें शामिल थे। लेकिन सबसे ज्यादा चोका देने वाली बात तो यह है की पुलिस इस वारदात को 22 दिन होने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट तक नही लिखी गई है। लेकिन बेटियों ने अपनी माँ को इंसाफ देने के लिए आगे आई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी गुहार लगाई।
फेसबुक और ट्विटर के जरिए लगाई इंसाफ की गुहार-
- फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो मासूम बेटियों ने अपनी इंसाफ की आवाज को फेसबुक और ट्विटर के जरिये माँ के लिए मांगा इंसाफ।
- बुलंदशहर के देवीपुरा की निवासी इन बेटियों की मां अन्नू की शादी 31 मई-2000 को बुलंदशहर सिटी के मनोज बंसल से हुई थी।
- मनोज एक कार कंपनी में दो जिलों का मार्केटिंग आफिसर है ।
- मनोज को अन्नू से दो बेटियां हुई।
- लेकिन शादी के 16 साल बाद भी उसकी बेटे के लिए चाहत कम न हो सकी।
- मनोज दूसरी शादी करना चाहता था और इसीलिए कई वर्षों से अन्नू के साथ मारपीट करता था।
- मनोज की इस हरकत में उसके परिवारवाले पूरा साथ देते थे।
मिट्टी का तेल डालकर जला डाला
--
- लेकिन 14 जून 2016 की सुबह मनोज ने अन्नू को मिट्टी का तेल डालकर जला डाला था जिसके बाद आज यह मामला सामने आया है लेकिन पुलिस अभी खाली हाथ घूम रही है।
- अन्नू की बेटियों का आरोप है कि बेटे की चाहत में उसके पिता और उनका पूरा परिवार अन्नू पर जुल्म करता था।
- बेटियां पैदा होने के बाद अन्नू ने 5 बार गर्भ धारण किया, लेकिन भ्रूण का लिंग परीक्षण कराकर मनोज ने अन्नू का पांचों बार गर्भपात करा दिया।
- अन्नू ने यह बात अपने परिवार को भी बताई, लेकिन मनोज हर बार उसके साथ पहले से ज्यादा ज्यादती करता था।
- अन्नू 15 साल की बेटी लतिका की मानें तो उसके पिता मां से बेटा पैदा करने को लेकर हमेशा झगड़ते थे।
- मनोज शराब पीने का आदी था और रात में शराब पीने के बाद अन्नू को पीटता था. अन्नू को बार-बार अबार्शन के लिए मजबूर किया जाता था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 6 दिन तक जिंदगी-मौत से जूझते हुए अन्नू की 20 जून को मौत हो गई।
- लेकिन बाद में मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने अन्नू के पति समेत आठ लोगो के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है।
8th July, 2016