लखनऊ:-
पूरे देश में छिपे काले धन को सामने लाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभियान चलाया है वही आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस अभियान में सफलता भी मिली है। अभियान के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को हंसनी जूलर्स के लखनऊ और मुंबई में 11 ठिकानों पर छापे मारे की थी जिसमे उसने अलग अलग ठिकानो पर छापेमारी को इसमे 10 ठिकाने लखनऊ में और एक मुंबई में है। वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारी ने छापेमारी में करोड़ों के काले धन के खुलासे का दावा किया है। अधिकारियों ने दो लॉकर भी सीज किए हैं।
अधिकारियों की छापेमारी--
- छापों में करोड़ों के हीरे और सोना मिला है।
- लेकिन उसके कागज जूलर नहीं दिखा पाया।
- इनकी वास्तविक कीमत का आकलन देर रात तक जारी था।
- बताया जा रहा है कि जांच शनिवार को भी पूरे दिन जारी रहेगी।
- लखनऊ में आयकर विभाग ने छापेमारी में 13 टीमें लगाईं।
- हर टीम में यूपी के अलग-अलग हिस्सों से आए 6-6 अधिकारी रखे गए थे।
- टीमों ने हंसनी जूलर्स के महानगर स्थित शोरूम, ठाकुरगंज में मालिकों के घर और गोखले मार्ग पर स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं।
- आयकर विभाग के अधिकारियों ने फर्म के मालिक गोपाल दास अग्रवाल और गौरव अग्रवाल से भी पूछताछ की।
- आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, लखनऊ के 250 से ज्यादा बड़े कारोबारी विभाग की लिस्ट में हैं।
- इन सभी पर कालाधन छिपाने का शक है। सितंबर तक इन बड़े कारोबारियों पर छापेमारी की जाएगी।
पूरे देश में छिपे काले धन को सामने लाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभियान चलाया है वही आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस अभियान में सफलता भी मिली है। अभियान के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को हंसनी जूलर्स के लखनऊ और मुंबई में 11 ठिकानों पर छापे मारे की थी जिसमे उसने अलग अलग ठिकानो पर छापेमारी को इसमे 10 ठिकाने लखनऊ में और एक मुंबई में है। वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारी ने छापेमारी में करोड़ों के काले धन के खुलासे का दावा किया है। अधिकारियों ने दो लॉकर भी सीज किए हैं।
9th July, 2016