मध्य प्रदेश:-
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेता लता राजे चौहान के बेटे की हत्या होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, सूचना के मुताबिक उनके बेटे राहुल की लाश शुक्रवार की रात उनके घर से बरामद हुई। जिससे बताया जा रहा है की हत्या घर में ही की गई है। पुलिस ने बताया की युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
- राहुल का शव कोतवाली के प्रताप मार्केट स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में खून से लथ-पथ मिला है।
- मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस को शव पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- पुलिस ने परिजनों के बयान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- बताया जा रहा है की राहुल सिंह की शादी अभी कुछ माह पहले ही हुई थी।
- परिजनों के अनुसार शुक्रवार देर रात को राहुल एक शादी के समारोह से घर लौटा था और उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
- सूत्रों की मानें तो पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल ये बन गया है कि हत्या घर में ही की गई थी, फिर भी इस बारे में किसी को सुबह होने तक पता भी नहीं चला।
- बहरहाल पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकर को हिरासत में लिया है।
- पुलिस उससे हत्या और घटना वाले समय के संबंध में पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेता लता राजे चौहान के बेटे की हत्या होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, सूचना के मुताबिक उनके बेटे राहुल की लाश शुक्रवार की रात उनके घर से बरामद हुई। जिससे बताया जा रहा है की हत्या घर में ही की गई है। पुलिस ने बताया की युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
10th July, 2016