लखनऊ:-
भारत के उप-राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी 11 जुलाई को उप्र राज्य सूचना आयोग आरटीआई भवन लखनऊ का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये गये आरटीआई भवन में राज्य सूचना आयोग का कार्यालय पिछले 11 अप्रैल को स्थानान्तरित हो गया था। तब से इसके औपचारिक लोकार्पण की तैयारी की जा रही थी। मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने आरटीआई भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है।
लोकार्पण समारोह की आडियो रिकार्डिंग की तैयारी की जायेगी उसे उप राष्ट्रपति सचिवालय तथा राज्य सूचना आयोग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उप्र सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को सौपी गयी है। सूचना विभाग द्वारा सम्पूर्ण समारोह की वीडियो रिकार्डिंग भी तैयार की जायेगी।
मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने उप-राष्ट्रपति को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए सूचना आयोग के प्रतिनिधि के रूप में सर्व हाफिज उस्मान एवं गजेन्द्र यादव को जिम्मेदारी सौंपी हैं। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राज्य सूचना आयुक्त सै. हैदर अब्बास रिजवी एवं विजय शंकर शर्मा को सूचना आयोग भवन से एयरपोर्ट तक उप-राष्ट्रपति को आयोग की ओर से विदाई देने के लिए उत्तरदायित्व सौंपा गया है। मुख्य सूचना आयुक्त ने लखनऊ के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इन कार्यों के लिए राज्य सूचना आयुक्तगणों को पूर्ण सहयोग एव सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों को अधिकृत सक्षम अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त प्रवेश पहचान पत्र निर्गत किये जायेगें। प्रवेश पास के बिना किसी को भी लोकार्पण कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत उपाय किये गये हैं।
आरटीआई के पुराने कार्यालय के बारे में–
पहले राज्य सूचना आयोग का कार्यालय इन्दिरा भवन लखनऊ में छठवें एवं सातवें तल पर स्थित था। इन्दिरा भवन में क्रमशः 6 एवं 7वें तल पर स्थित इसका कार्यालय था। अब इसे सूचना आयोग के नये भवन, गोमती नगर लखनऊ में स्थानान्तरित कर दिया गया है। आयोग में लम्बित आरटीआई के प्रकरणों की सुनवाई अब सूचना आयोग के नये भवन गोमती नगर लखनऊ में होती है।