बिहार
:-
वारदात बिहार की राजधानी पटना की है जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती हुई और ये दोस्ती फिर धीरे धीरे दोस्ती इश्क़ में तब्दील हुई और फिर एक आशिक ने दूसरे आशिक की जान ले ली। यह फेसबुक इश्क़ एक लड़के को इतना भारी पड़ा की वह सोच तक नही सकता था। दरअसल यें मामला है पटना से सटे बिक्रम इलाके का जहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी।
इस पूरी वारदात का सच
--
- यह कहानी एक फिल्मी कहानी की तरह है जिसमे लव ट्रायंगल होने पर एक युवक की जान चली जाती है ।
- पटना के गर्दनीबाग इलाके में रहने वाले शुभम की बिक्रम में रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।
- युवती ने फेसबुक पर चैट के माध्यम से शुभम को अपने गांव बिक्रम में मिलने को बुलाया था।
- शुभम युवती से मिलने उसके गांव बिक्रम पहुंचा जरुर लेकिन वहां युवती के पूर्व प्रेमी ने शुभम को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
- इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में आरोपी आलोक और पिन्टू के अलावा उसके अन्य साथी पकड़े गये।
- मामले में शक की सूई लड़की पर भी जा रही है जिसका परिवार इस वारदात के बाद से फरार है।
- आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हत्या कर लाश को सोन नदी में फेंक दिया है।
- हालांकि पुलिस सोन नदी में शव की तलाशी में जुटी हुई है।
- पटना के एसएसपी मनू महाराज ने बताया कि शव की बरामदगी के बाद ही इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझने के आसार हैं।
क्लिक करे-- भारत के इन शहरों धड़ल्ले से चलता है मर्दो के जिस्मफरोशी का कारोबार
बिहार
:-
वारदात बिहार की राजधानी पटना की है जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती हुई और ये दोस्ती फिर धीरे धीरे दोस्ती इश्क़ में तब्दील हुई और फिर एक आशिक ने दूसरे आशिक की जान ले ली। यह फेसबुक इश्क़ एक लड़के को इतना भारी पड़ा की वह सोच तक नही सकता था। दरअसल यें मामला है पटना से सटे बिक्रम इलाके का जहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी।
:-
वारदात बिहार की राजधानी पटना की है जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती हुई और ये दोस्ती फिर धीरे धीरे दोस्ती इश्क़ में तब्दील हुई और फिर एक आशिक ने दूसरे आशिक की जान ले ली। यह फेसबुक इश्क़ एक लड़के को इतना भारी पड़ा की वह सोच तक नही सकता था। दरअसल यें मामला है पटना से सटे बिक्रम इलाके का जहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी।
इस पूरी वारदात का सच
--
--
- यह कहानी एक फिल्मी कहानी की तरह है जिसमे लव ट्रायंगल होने पर एक युवक की जान चली जाती है ।
- पटना के गर्दनीबाग इलाके में रहने वाले शुभम की बिक्रम में रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।
- युवती ने फेसबुक पर चैट के माध्यम से शुभम को अपने गांव बिक्रम में मिलने को बुलाया था।
- शुभम युवती से मिलने उसके गांव बिक्रम पहुंचा जरुर लेकिन वहां युवती के पूर्व प्रेमी ने शुभम को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
- इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में आरोपी आलोक और पिन्टू के अलावा उसके अन्य साथी पकड़े गये।
- मामले में शक की सूई लड़की पर भी जा रही है जिसका परिवार इस वारदात के बाद से फरार है।
- आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हत्या कर लाश को सोन नदी में फेंक दिया है।
- हालांकि पुलिस सोन नदी में शव की तलाशी में जुटी हुई है।
- पटना के एसएसपी मनू महाराज ने बताया कि शव की बरामदगी के बाद ही इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझने के आसार हैं।
क्लिक करे-- भारत के इन शहरों धड़ल्ले से चलता है मर्दो के जिस्मफरोशी का कारोबार
12th July, 2016