कन्नौज
:-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कारण आज कन्नोज की चाय के भी भाव बढ़ गए दरअसल सीएम अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ कन्नौज जाते वक़्त रास्ते में एक ढाबे पर रुकर चाय की चुस्कीयों का मज़ा लिया। वही अखिलेश ने राजनैतिक गतिविधि को तेज करते हुए विकास पर बहस करने की बात कही। कन्नौज के सर्किट हाउस में पहुंचकर राजबब्बर पर भी खूब निशाना साधा ।
अखिलेश की बातों के तीर
--
- अखिलेश ने कहा कि यह देश और समाज बहस करता है तमाम चीजों पर, हम यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास पर बहस हो।
- कामकाज पर बहस हो, लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी। सड़क जल्दी कैसे पूरी हो या बिजली का इंतजाम कैसे बेहतर हो, इन बातों पर बहस होनी चाहिए।
- हर राजनैतिक दल चुनाव से पहले अपनी तैयारी कर रहा है। अब और लोग समीकरण में लगे है।
- तो जनता को तय करने का मौका मिलेगा। आने वाले समय में जब वोट पड़ेगा तो जनता आंकलन करेगी कि कौन सी सरकार बेहतर है।
- अखिलेश ने कहा, 'देखो चुनाव से पहले समीकरण बनाना और बिगाड़ना और लोगों को समझाना और लोगों को बहकाना। यह बहकाने वाले लोग है लोकतन्त्र में यह बहकाते हैं, लेकिन जनता समझदार और सूझबूझ वाली है, जानती है कि किसको मतदान करना है।
- कन्नौज के तिर्वा ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने सीएम का काफिला रोक कर घेराव किया और परमानेंट किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।
क्लिक करे-- सोनिया गांधी के संददीय क्षेत्र में लाखो की लूट
:-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कारण आज कन्नोज की चाय के भी भाव बढ़ गए दरअसल सीएम अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ कन्नौज जाते वक़्त रास्ते में एक ढाबे पर रुकर चाय की चुस्कीयों का मज़ा लिया। वही अखिलेश ने राजनैतिक गतिविधि को तेज करते हुए विकास पर बहस करने की बात कही। कन्नौज के सर्किट हाउस में पहुंचकर राजबब्बर पर भी खूब निशाना साधा ।
--
14th July, 2016